Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock order solar company gensol engineering bag 463 crore rupees order from Gujarat

सोलर कंपनी को गुजरात से मिला ₹463 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बन गया शेयर, 5300% चढ़ चुका है भाव

  • Gensol Engineering Ltd share: सोलर इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज कारोबार के दौरान 4.3 पर्सेंट की तेजी देखी गई।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 03:51 PM
share Share

Gensol Engineering Ltd share: सोलर इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज कारोबार के दौरान 4.3 पर्सेंट की तेजी देखी गई। इसी के साथ जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयर आज 1007 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ा ऑर्डर है। दरअसल, कंपनी ने कहा कि उसे गुजरात के खावड़ा आरई पावर पार्क में सोलर प्लांट स्थापित करने के लिए ₹463 करोड़ का ऑर्डर मिला है।

कंपनी ने क्या कहा?

कंपनी के बयान के अनुसार, जेनसोल इंजीनियरिंग को गुजरात के कच्छ के रण में खावड़ा आरई पावर पार्क में 463 करोड़ रुपये के सौर संयंत्र की इंजीनियरिंग, डिजाइन, खरीद, स्थापना, परीक्षण तथा उसे चालू करने का ठेका मिला है। जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की सोलर ईपीसी (इंडिया) की मुख्य कार्यपालक अधिकारी शिल्पा उरहेकर ने कहा, ‘‘ यह ठेका जेनसोल की परियोजना प्रबंधन क्षमताओं और एग्जिक्यूशन विशेषज्ञता के नेतृत्व में विश्वास दर्शाता है...हम वर्तमान में करीब एक गीगावाट की कुल क्षमता वाले कई प्रमुख ग्राहकों के लिए सौर परियोजनाओं का एग्जिक्यूशन कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें:पैसे रखें तैयार... अगले सप्ताह ओपन होंगे ये IPO, एक का बड़ा है नाम, चेक डिटेल

शेयरों के हाल

कंपनी के शेयरों ने 17 अक्टूबर, 2023 को 2:1 के रेशियो में एक्स बोनस में कारोबार किया। स्टॉक ने केवल 2 सालों में 215 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया और 3 सालों में 5,300 प्रतिशत का भारी रिटर्न दिया। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 1,377.10 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 510.12 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 3,700 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

ये भी पढ़ें:Bank Holidays In August: अगले महीने 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें पूरी लिस्ट

कंपनी का कारोबार

बता दें कि जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड की स्थापना 2012 में की गई। यह रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की प्रमुख कंपनी है। यह सोलर एनर्जी इंजीनियरिंग, खरीद तथा निर्माण (ईपीसी) सेवाओं के साथ-साथ इलेक्ट्रिक परिवहन समाधानों में विशेषज्ञता रखती है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें