Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Upcoming IPO next week 2 issues open including ola electrice IPO check other details

पैसे रखें तैयार... अगले सप्ताह ओपन होंगे ये IPO, एक का बड़ा है नाम, चेक कर लें डिटेल

  • IPOs next week: अगर आप भी किसी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह कई दिग्गज कंपनी के आईपीओ लॉन्च होंगे।

Varsha Pathak नई दिल्ली| लाइव मिंट Sun, 28 July 2024 08:46 PM
share Share

IPOs next week: अगर आप भी किसी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह काम की खबर है। अगले सप्ताह कई दिग्गज कंपनी के आईपीओ लॉन्च होंगे। बता दें कि बजट 2024 के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट में आने वाले सप्ताह में दो नए आईपीओ (IPO) लॉन्च होंगे। साथ ही दो कंपनियों की लिस्टिंग भी होगी। आइए जानते हैं डिटेल्स में...

नेक्स्ट वीक खुलेंगे ये 2 IPO -

Akums Drugs and Pharmaceuticals Limited IPO मंगलवार, जुलाई 30 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा, और गुरुवार, 1 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए बंद होने वाला है। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 646 रुपये से 679 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, आईपीओ सोमवार, 29 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए अपने एंकर निवेशकों के लिए खुला होगा। फार्मास्युटिकल कंपनी इस इश्यू की बुक बिल्डिंग प्रक्रिया के जरिए 2,78,82,283 या 2.78 करोड़ से अधिक शेयर जारी करने की योजना बना रही है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ लिमिटेड, ऐक्सिस कैपिटल लिमिटेड, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एम्बिट प्राइवेट लिमिटेड, इस सार्वजनिक समस्या के लिए बुक रनर हैं।

अकुम्स ड्रग्स के आईपीओ ने पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 75 प्रतिशत से अधिक शेयर, गैर-संस्थागत संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए 15 प्रतिशत शेयर और रिटेल निवेशकों के लिए 10 प्रतिशत शेयर रिजर्व रखे हैं।

ये भी पढ़ें:₹7 के शेयर पर टूट पड़े निवेशक, लगा 20% का अपर सर्किट, कंपनी पर नहीं है कोई कर्ज

ओला इलेक्ट्रिक IPO

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी का आईपीओ 2 अगस्त को खुलेगा। कंपनी ने कहा है कि वह आईपीओ से प्राप्त राशि के एक बड़े हिस्से का इस्तेमाल अपने सेल विनिर्माण संयंत्र की क्षमता विस्तार और शोध एवं विकास (आरएंडी) गतिविधियां बढ़ाने पर करेगी। आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी की शुरुआती शेयर बिक्री छह अगस्त को बंद होगी। एंकर निवेशक एक अगस्त को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगी। कंपनी आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा प्रवर्तकों और निवेशकों द्वारा 8.49 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी लाई जाएगी। ओएफएस के तहत ओला इलेक्ट्रिक के संस्थापक भाविश अग्रवाल लगभग 3.8 करोड़ शेयर बेचेंगे। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड की घोषणा सोमवार को की जाएगी। आईपीओ सेल विनिर्माण क्षमता बढ़ाने तथा भविष्य की प्रौद्योगिकियों और उत्पादों पर शोध एवं विकास में निवेश करने के लिए प्रोत्साहन देगा।

क्लिनीटेक लेबोरेटरी IPO

क्लिनीटेक लेबोरेटरी IPO गुरुवार, जुलाई 25 को सब्सक्रिप्शन के लिए खोला गया था और सोमवार, जुलाई 29 को बंद होने वाला है। आईपीओ ने 578.30 लाख रुपये जुटाने के लिए 96 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इसका फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर है। आईपीओ का वैल्यूएशन 5.78 करोड़ रुपये किया गया है। कंपनी सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों और इस मुद्दे से उठाए गए धन के साथ नैदानिक केंद्रों के विस्तार को वित्त देने की योजना बना रही है। कोई "बिक्री के लिए प्रस्ताव" कंपोनेंट नहीं है। कंपनी के शेयरों की आने वाले सप्ताह में लिस्ट होने की संभावना है।

 

ये भी पढ़ें:1 पर 1 शेयर फ्री देने का ऐलान, अभी दांव लगाने से होगा फायदा, 90% चढ़ चुका है भाव

एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया के IPO

एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया शुक्रवार, 26 जुलाई को निवेश के लिए खोला गया था और मंगलवार, 30 जुलाई को बंद होगा। एस ए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया एक एसएमई आईटी कंपनी है। एसए टेक सॉफ्टवेयर इंडिया के आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम शुक्रवार को बढ़कर 70 रुपये प्रति शेयर हो गया। सॉफ्टवेयर कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 56 रुपये से 59 रुपये प्रति शेयर तय किया है और कंपनी पब्लिक इश्यू से 23.01 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। कंपनी के आने वाले सप्ताह के अंत में शुक्रवार, 2 अगस्त को लिस्ट होने की संभावना है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें