Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sonata Software share falls 19 percent after missed q3 expectation

तिमाही नतीजे से निराश निवेशक बेचने रहे हैं शेयर, 19 लुढ़का भाव, एक्सपर्ट बुलिश

  • बीएसई में Sonata Software के शेयर 480 रुपये के लेवल पर खुला था। बीएसई में दिन में कंपनी के शेयर 445.65 रुपये के लेवल तक लुढ़क गए। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल 445.65 रुपये है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो हाई 867.10 रुपये है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 02:29 PM
share Share
Follow Us on
तिमाही नतीजे से निराश निवेशक बेचने रहे हैं शेयर, 19 लुढ़का भाव, एक्सपर्ट बुलिश

आईटी कंपनी सोनाटा सॉफ्टवेयर लिमिटेड (Sonata Software Ltd) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 20 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस गिरावट के पीछे की वजह दिसंबर तिमाही के नतीजे हैं। कंपनी इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार प्रदर्शन करने में विफल रही है। बता दें, सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयरों का भाव आज 52 वीक लो लेवल पर पहुंच गया।

कंपनी के लिए चिंता की बात यह है कि क्लाइंट्स की संख्या में भी गिरावट आई है। जिसकी वजह से माना जा रहा है चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भी कंपनी की कमाई पर असर दिखेगा। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले वित्त वर्ष के लिए अभी से कुछ भी कहना आसान नहीं होगा।

ये भी पढ़ें:Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव

52 वीक लो लेवल पर स्टॉक

बीएसई में कंपनी के शेयर 480 रुपये के लेवल पर खुला था। बीएसई में दिन में कंपनी के शेयर 445.65 रुपये के लेवल तक लुढ़क गए। यह कंपनी का 52 वीक लो लेवल 445.65 रुपये है। बता दें, कंपनी का 52 वीक लो हाई 867.10 रुपये है। सोनाटा सॉफ्टवेयर के शेयर अपने 52 वीक हाई 50 प्रतिशत की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। कंपनी का मार्केट कैप 13648 करोड़ रुपये का है।

एक्सपर्ट ने कहा खरीद लो

भले ही आज का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हो लेकिन ब्रोकरेज हाउस Emkay Global इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर बुलिश हैं। सीएनबीसी टीवी18 की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस ने बाय टैग दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 700 रुपये का टारगेट प्राइस सेट किया है।

कंपनी शेयर बाजार में पिछले एक साल से संघर्ष कर रहा है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 39 प्रतिशत गिरा है। वहीं, इस दौरान सेंसेक्स इंडेक्स 7.41 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें