Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bikaji share falls 13 percent after weak q3 result

Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव

  • बिकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयरों की कीमतों में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट खराब तिमाही नतीजों की वजह से देखी गई है।

Tarun Pratap Singh मिंटFri, 7 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
Q3 नतीजों की वजह से इस कंपनी से हिला निवेशकों का भरोसा, 13% गिरा भाव

बिकाजी फूड्स (Bikaji Foods) के शेयरों की कीमतों में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट आज देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह गिरावट खराब तिमाही नतीजों की वजह से देखी गई है। बता दें, सालाना आधार पर बिकाजी का नेट प्रॉफिट 39 प्रतिशत लुढ़क गया है।

28.60 करोड़ रुपये रहा नेट प्रॉफिट

एक्सचेंज को दी जानकारी में बिकाजी ने बताया है कि दिसंबर तिमाही में उनका प्रॉफिट 28.60 करोड़ रुपये रहा है। जोकि सालाना आधार पर 39 प्रतिशत घट गया है। एक साल पहले इसी तिमाही में बिकाजी का नेट प्रॉफिट 46.60 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी के नजरिए से अच्छी बात यह है कि रेवन्यू में 14.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी का रेवन्यू अक्टूबर से दिसंबर तक 714.90 करोड़ रुपये रहा है। हालांकि, EBITDA सालाना आधार प 26 प्रतिशत गिर चुका है। इस बार EBITDA 55.50 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें:40% टूट सकता है यह PSU डिफेंस स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा बेच दो, निवेशकों में हड़कंप

शेयरों को खूब बेच रहे हैं निवेशक

बीएसई में आज कंपनी के शेयर 687.95 रुपये के लेवल पर खुले थे। कंपनी के शेयर दिन में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 638.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बता दें, बीते एक हफ्ते में बिकाजी फूड्स का शेयर 6 प्रतिशत टूटा है। वहीं, 2025 में अबतक कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी का बीएसई में 52 वीक हाई 1005 रुपये और 52 वीक लो लेवल 475.50 रुपये प्रति शेयर है।

कंपनी के लिए अबतक वित्त वर्ष कैसा रहा?

पिछले वित्त वर्ष की तुलना में इस बार के वित्त वर्ष में कंपनी का रेवन्यू 17.1 प्रतिशत बढ़ा है। इस बार कंपनी का रेवन्यू 2008.20 करोड़ रुपये रहा है। वहीं, इस दौरान EBITDA 253.90 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, टैक्स भुगतान के बाद प्रॉफिट 12.60 प्रतिशत रहा है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें