Multibagger Anil Ambani Reliance Power turned 1 lakh rupee into more than 37 lakh rupee 1 लाख रुपये के बना दिए 37 लाख रुपये, 3600% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Multibagger Anil Ambani Reliance Power turned 1 lakh rupee into more than 37 lakh rupee

1 लाख रुपये के बना दिए 37 लाख रुपये, 3600% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर

  • अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 42.88 रुपये पर बंद हुए हैं। पांच साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 3695% की तेजी आई है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
1 लाख रुपये के बना दिए 37 लाख रुपये, 3600% चढ़ गया अनिल अंबानी का यह शेयर

अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर के शेयरों में पांच साल पहले 1 लाख रुपये लगाने वाले निवेशक आज मालामाल हैं। कंपनी के शेयर गुरुवार को BSE में 8 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 42.88 रुपये पर बंद हुए हैं। रिलायंस पावर के शेयरों में पिछले पांच साल में 3695 पर्सेंट का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। रिलायंस पावर स्टैंडअलोन बेसिस पर पिछले दिनों कर्ज मुक्त भी हो गई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 54.25 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 23.26 रुपये है।

1 लाख रुपये के बनाए 37 लाख रुपये
अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस पावर के शेयर 27 मार्च 2020 को 1.13 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 42.88 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले पांच साल में रिलायंस पावर के शेयरों में 3695 पर्सेंट की तेजी आई है। अगर किसी व्यक्ति ने पांच साल पहले रिलायंस पावर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में 1 लाख रुपये से खरीदे गए शेयरों की वैल्यू 37.94 लाख रुपये होती। रिलायंस पावर का मार्केट कैप भी 17,224 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

ये भी पढ़ें:9 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी, 3200% बढ़ गया है शेयर का दाम

दो साल में 331% उछल गए हैं रिलायंस पावर के शेयर
रिलायंस पावर (Reliance Power) के शेयर पिछले दो साल में 331 पर्सेंट चढ़ गए हैं। पावर कंपनी के शेयर 31 मार्च 2023 को 9.94 रुपये पर थे। अनिल अंबानी के मालिकाना हक वाली इस कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 42.88 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में करीब 55 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। पिछले एक महीने में रिलायंस पावर के शेयरों में 23 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 27 फरवरी 2025 को 34.77 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 42.88 रुपये पर बंद हुए हैं।

जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।