9 बोनस शेयर बांट चुकी है मल्टीबैगर कंपनी, 3200% बढ़ गया है शेयर का दाम
- स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयर पांच साल में 3200% से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर इस अवधि में 9 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले दिनों अपने शेयरधारकों को 9 बोनस शेयर दिए हैं।

ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी स्काई गोल्ड लिमिटेड ने अपने निवेशकों को मालामाल कर दिया है। पांच साल में कंपनी के शेयरों में 3200 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। स्काई गोल्ड के शेयर इस अवधि में 9 रुपये से बढ़कर 300 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। मल्टीबैगर कंपनी ने पिछले दिनों अपने शेयरधारकों को 9 बोनस शेयर दिए हैं। पिछले एक साल में भी स्काई गोल्ड के शेयरों में 230 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।
1 शेयर पर दिए हैं 9 बोनस शेयर
मल्टीबैगर कंपनी स्काई गोल्ड लिमिटेड ने दिसंबर 2024 में अपने शेयरहोल्डर्स को 9:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटे हैं। यानी, कंपनी ने हर एक शेयर पर निवेशकों को 9 बोनस शेयर दिए हैं। स्काई गोल्ड लिमिटेड इससे पहले भी सितंबर 2022 में अपने निवेशकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दे चुकी है। यानी, कंपनी ने हर शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया है।
3200% से ज्यादा उछल गए हैं स्काई गोल्ड के शेयर
स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयर पिछले पांच साल में 3205 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जेम्स एंड ज्वैलरी इंडस्ट्री से जुड़ी इस कंपनी के शेयर 1 जून 2020 को 9.50 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को BSE में 314.05 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन साल में स्काई गोल्ड के शेयरों में 2781 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। वहीं, दो साल में कंपनी के शेयर 1151 पर्सेंट उछल गए हैं। स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 488.95 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 93.51 रुपये है।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 230% की तेजी
स्काई गोल्ड लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में 230 पर्सेंट का उछाल आया है। मल्टीबैगर कंपनी के शेयर 27 मार्च 2024 को 95.01 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2025 को 314.05 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले छह महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 22 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है।
जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।