Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़metal company shares shine banking stocks fall what is the condition of other sectoral indices

मेटल कंपनियों के शेयर चमके, बैंकिंग स्टॉक लुढ़के, अन्य सेक्टोरल इंडेक्स का क्या है हाल?

  • Share Market News: निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.13 पर्सेंट ऊपर है और इसमें शामिल सभी 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं। बैंक निफ्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान पर हैं। ऑटो कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह से यह इंडेक्स 1.19 पर्सेंट ऊपर है।

Drigraj Madheshia नई दिल्ली। लाइव हिन्दुस्तान Fri, 26 July 2024 10:30 AM
share Share

Share Market News: शेयर मार्केट में लगातार चल रही गिरावट पर आज ब्रेक के बीच मेटल कंपनियों के शेयर चमक रहे हैं। निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.13 पर्सेंट ऊपर है और इसमें शामिल सभी 15 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर हैं। वहीं, बैंक निफ्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स लाल निशान पर हैं। ऑटो कंपनियों के शेयरों में उछाल की वजह से यह इंडेक्स 1.19 पर्सेंट ऊपर है। फाइनेंशियल सर्विसेज भी हरे निशान पर है।

एनएडीसी इंडेक्स लीडर: मेटल कंपनियों की बात करें तो एनएडीसी इंडेक्स लीडर है। इसमें 3 फीसद से अधिक की बढ़त है। जिंदल स्टील, वेदांता, जेएसडब्ल्यू स्टील, वेलस्पन कॉर्प, सेल, टाटा स्टील, हिन्डाल्को और हिंद कॉपर में दो फीसद से अधिक की तेजी है।

ऑटो इंडेक्स 13 स्टॉक हरे निशान पर

ऑटो कंपनियों की बात करें निफ्टी ऑटो इंडेक्स में शामिल 16 में से केवल 3 स्टॉक्स लाल है। अशोक लेलैंड इंडेक्स टॉपर है। इसमें 6 फीसद से अधिक की तेजी है। भारत फोर्ज में 4 फीसद से अधिक की उछाल है। टीवीएस मोटर्स में 2.76, आयशर मोटर्स में 2.25, बाल कृष्ण में 2.41 पर्सेंट की तेजी है। बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा और अपोलो टायर्स में 1.21 से लेकर 1.51 पर्सेंट तक की तेजी है। गिरने वाले शेयरों एमआरएफ, टाटा मोटर्स और टाटा एमटहआरडीवीआर हैं।

 

ये भी पढ़ें:15 दिन में ही 40 रुपये से ₹97 के पार MTNL के शेयर, 140% की तूफानी तेजी

एम्फेसिस में 5.36 पर्सेंट की उछाल

निफ्टी आईटी में 1.67 पर्सेंट की उछाल है तो मीडिया में 1.42 पर्सेंट की बढ़त। निफ्टी आईटी इंडेक्स में शामिल 10 में 9 कंपनियों के शेयर में तेजी है। एम्फेसिस में 5.36 पर्सेंट की उछाल है। इन्फोसिस, एलएंडटीमाइंडट्री, एचसीएल टेक में 2 फीसद से अधिक बढ़त है। वहीं विप्रो और पर्सिस्टेंट में करीब दो फीसद की तेजी है। टीसीएस 1.82 पर्सेंट की तेजी है।

फार्मा इंडेक्स भी एक फीसद से अधिक की बढ़त बनाए हुए है। निफ्टी पीएसयू बैंक में भी तेजी है। रियल्टी में 1.78 पर्सेंट की उछाल है। हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, ऑयल एंड गैस में अच्छीखासी तेजी दिख रही है।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें