Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़MTNL Share crossed 97 rupee from 40 rupee in 15 days rallied 140 Percent

15 दिन में ही 40 रुपये से ₹97 के पार MTNL के शेयर, 140% की तूफानी तेजी

  • MTNL के शेयर शुक्रवार को 5% की तेजी के साथ 97 रुपये के पार पहुंच गए हैं। 5 दिन में कंपनी के शेयर 31% चढ़े हैं, जबकि पिछले 15 दिन में कंपनी के शेयरों में 140 पर्सेंट का उछाल आया है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 26 July 2024 10:17 AM
share Share
Follow Us on

महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयरों में लगातार तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। एमटीएनएल के शेयर शुक्रवार को 5 पर्सेंट के उछाल के साथ 97.08 रुपये पर पहुंच गए हैं। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के नए हाई पर पहुंच गए हैं। MTNL के शेयरों में पिछले 15 दिन में 140 पर्सेंट का उछाल आया है। एमटीएनएल के शेयर गुरुवार को 92.46 रुपये पर बंद हुए थे। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 19.37 रुपये है।

15 दिन में 40 रुपये से 97 रुपये के पार कंपनी के शेयर
महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के शेयर 5 जुलाई 2024 को 40.55 रुपये पर थे। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 26 जुलाई 2024 को 97.08 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में पिछले 15 दिन में 140 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयरों ने 15 दिन में ही निवेशकों का पैसा दोगुना से ज्यादा कर दिया है। पिछले 5 दिन में एमटीएनएल के शेयरों में करीब 31 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 74 रुपये से बढ़कर 97 रुपये के पार पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:Hero को मिली 2336.71 करोड़ रुपये मामले में बड़ी सफलता, आज शेयरों में उछाल

एक साल में 397% उछले कंपनी के शेयर
महानगर टेलिफोन निगम लिमिटेड के शेयरों में पिछले एक साल में तूफानी तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 397 पर्सेंट चढ़ गए हैं। एमटीएनएल के शेयर 26 जुलाई 2023 को 19.54 रुपये पर थे। टेलिकॉम कंपनी के शेयर 26 जुलाई 2024 को 97.08 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अभी तक MTNL के शेयरों में 193 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 33 रुपये से बढ़कर 97 रुपये के पार पहुंच गए हैं। पिछले 2 साल में एमटीएनएल के शेयरों में 309 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। MTNL का मार्केट कैप 6116 करोड़ रुपये पहुंच गया है। कंपनी में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 43.75 पर्सेंट है।

ये भी पढ़ें:10 बोनस शेयर बांट रही यह दिग्गज कंपनी, राधाकिशन दमानी के पास इसके लाखों शेयर

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें