शेयर मार्केट में भूचाल से हिले आईटी और ऑटो के शेयर
- आईटी की दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ ऑटो के शेयरों में जबर्दस्त पिटाई चल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक 4.91 पर्सेंट की गिरावट है। निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयर लाल हैं। पर्सिस्टेंट 5.21 पर्सेंट का गोता लगा चुका है

Earthquake in the stock market: घरेलू शेयर मार्केट में भूचाल से आईटी और ऑटो स्टॉक्स थर-थर कांप रहे हैं। सुबह के पहले घंटे के कारोबार में ही सेंसेक्स 1000 और निफ्टी 300 से अधिक अंकों का गोता लगा चुके हैं। निफ्टी आईटी इंडेक्स में पौने चार फीसद की गिरावट है। ऑटो 3.15 फीसद लुढ़क चुका है।
आईटी की दिग्गज कंपनियों के साथ-साथ ऑटो के शेयरों में जबर्दस्त पिटाई चल रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा में सबसे अधिक 4.91 पर्सेंट की गिरावट है। अशेक लेलैंड में 3.96, मदर्सन में 3.91, मारुति में 3.41, टीवीएस मोटर्स में 3.35 पर्सेंट और भारत फोर्ज में 3.21 पर्सेंट की गिरावट है।
टाटा मोटर्स भी 2.56 पर्सेंट टूटा है। एक्साइड इंडस्ट्रीज 2.44, बाल कृष्ण 2.01, बजाज ऑटो 1.95, हीरो मोटोकॉर्प 1.78, एमआरएफ 1.69, Bocsh और आयशर मोटर्स में भी एक फीसद से नीचे गिरावट है।
आईटी शेयरों ने लगाया गोता
निफ्टी आईटी इंडेक्स के सभी 10 शेयर लाल हैं। पर्सिस्टेंट 5.21 पर्सेंट का गोता लगा चुका है। टेक महिंद्रा 4.94 पर्सेंट टूट चुका है। कोफोर्ज 4.60 पर्सेंट लुढ़का है। एम्फेसिस में 4.54 पर्सेंट की गिरावट है। विप्रो में 4.11, एचसीएल टेक में 3.87, टीसीएस में 3.02, एलटीआईएम में 2.88 और एटीटीएस में 2.34 पर्सेंट का नुकसान है।
अन्य सेक्टोरल इंडेक्स का क्या है हाल
अन्य सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी में करीब 0.90 फीसद की गिरावट है। निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.79 और एफएमसीजी में 1.46 पर्सेंट की गिरावट है। निफ्टी मीडिया में 2.97 और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 1.97 पर्सेंट की गिरावट है। निफ्टी फार्मा में 1.76 पर्सेंट की कमजोरी है। पीएयू बैंक भी 2.08 पर्सेंट का गोता लगा चुके हैं। प्राइवेट बैंक इंडेक्स भी लाल है और रियल्टी इंडेक्स करीब डेढ़ पर्सेंट टूटा है। कंज्युमर ड्यूराबेल्स, ऑयल एंड गैस, हेल्थ केयर भी पस्त हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।