पहली बार बोनस शेयर दे रही यह कंपनी, फ्री में मिलेगा हर 1 पर 1 शेयर, रिकॉर्ड डेट इसी महीने
- Bonus Share: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के शेयर 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू के लिए अगले सप्ताह एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। इंद्रप्रस्थ गैस के हिस्ट्री में यह इस तरह की पहली कॉर्पोरेट एक्शन है।

Bonus Share: इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) के शेयर 1:1 के रेशियो में बोनस इश्यू के लिए अगले सप्ताह एक्स डेट पर कारोबार करेंगे। इंद्रप्रस्थ गैस के हिस्ट्री में यह इस तरह की पहली कॉर्पोरेट एक्शन है। आईजीएल के बोर्ड मेंबर ने मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 को हुई बैठक में शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी थी। कंपनी रिकॉर्ड डेट तक इलिजिबल शेयरधारकों को 2 रुपये फेस वैल्यू के प्रत्येक मौजूदा शेयर के लिए 2 रुपये फेस वैल्यू का 1 बोनस शेयर जारी करेगी।
रिकॉर्ड डेट अगले सप्ताह
आईजीएल की बोनस इश्यू कमेटी ने यह तय करने के लिए शुक्रवार, 31 जनवरी, 2025 को 'रिकॉर्ड डेट' तय की है कि कौन से शेयरधारक बोनस शेयरों के लिए पात्र हैं। बता दें कि आईजीएल ने फाइलिंग में कहा कि बोनस शेयर सोमवार, 3 फरवरी, 2025 को आवंटित किए जाएंगे।
आईजीएल शेयर की कीमत
शुक्रवार, 24 जनवरी को आईजीएल शेयरों का अंतिम कारोबार प्राइस 383.20 रुपये था। यह पिछले बंद के मुकाबले 2.10% कम है। बीएसई 200 का एक कंपोनेंट गैस डिस्ट्रब्यूटर का 26,824.03 करोड़ रुपये का मार्केट कैप है। बता दें कि आईजीएल एक भारतीय नेचुरल गैस डिस्ट्रिब्यूशन कंपनी है। यह खासतौर पर दिल्ली एनसीआर में खाना पकाने और वाहन ईंधन के रूप में नेचुरल गैस की सप्लाई करती है। 1998 में स्थापित, कंपनी गेल, भारत पेट्रोलियम और दिल्ली सरकार के बीच एक संयुक्त उद्यम है।
आईजीएल डिविडेंड हिस्ट्री
आईजीएल की प्रत्येक स्टॉक पर 2.92 प्रतिशत की उच्च डिविडेंड यील्ड है। बीएसई की वेबसाइट के अनुसार, आईजीएल पहले ही 2024 में दो मौकों पर डिविडेंड का भुगतान कर चुका है - सितंबर में 5 रुपये और नवंबर में 5.50 रुपये। इसके अलावा, 2023 में कंपनी ने अपने निवेशकों को तीन बार फरवरी में 3 रुपये, मार्च में 10 रुपये और नवंबर में 4 रुपये डिविडेंड दिया था।
सितंबर तिमाही के नतीजे
वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही में, IGL ने अपने नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 454.1 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की थी। हालांकि, 30 सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में इसका राजस्व 7 प्रतिशत बढ़कर 4,088 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,823 करोड़ रुपये था।