Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Gold stock PC Jeweller shares continuously hits upper circuit after budget expert says share may go up to 100 rupees

₹100 पर जाएगा यह शेयर, बजट के बाद से लगातार खरीदने की मची है लूट, हर दिन लग रहा अपर सर्किट

Stock To Buy: जुलाई 2024 में पीसी ज्वैलर शेयर अपट्रेंड पर रहे हैं। एक महीने में इस ज्वैलरी शेयर ने अपने पोजिशनल शेयरहोल्डर्स को 55 फीसदी रिटर्न दिया है।

Varsha Pathak मिंटThu, 25 July 2024 02:10 PM
share Share
पर्सनल लोन

PC Jeweller shares: जुलाई 2024 में पीसी ज्वैलर शेयर अपट्रेंड पर रहे हैं। एक महीने में इस ज्वैलरी शेयर ने अपने पोजिशनल शेयरहोल्डर्स को 55 फीसदी रिटर्न दिया है। पीसी ज्वैलर के शेयर में पिछले चार सेशंस से लगातार अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी के शेयर आज 81.75 रुपये के 52 वीक हाई पर पहुंच गए। बता दें कि स्टॉक में बजट 2024 के बाद सभी कारोबारी दिन में अपर सर्किट लगा है।

क्या है वजह?

बता दें कि बजट में सरकार ने सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी को घटाकर 6% कर दी है। इस कदम से पीसी ज्वैलर समेत ज्वेलरी ब्रांड्स की इनपुट लागत कम होने की उम्मीद है। शेयर बाजार एनालिस्ट का मानना है कि बजट 2024 के प्रस्ताव से आभूषण कंपनियों के निर्यात कारोबार को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। उन्होंने पीसी ज्वैलर के शेयरधारकों को शेयर होल्ड करने की सलाह दी है क्योंकि यह निकट अवधि में 100 रुपये का आंकड़ा छू सकता है।

 

ये भी पढ़े:सस्ते ब्याज पर ₹7.5 लाख तक का लोन दे रही मोदी सरकार, बजट में हुआ है ऐलान

क्या है एक्सपर्ट की राय

पीसी ज्वैलर के शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण पर बोलते हुए, एसएस वेल्थस्ट्रीट की संस्थापक सुगंधा सचदेवा ने कहा, "सोने और चांदी पर सीमा शुल्क में 15% से 6% की हालिया कमी एक महत्वपूर्ण नीतिगत कदम है और इसे बहुत सकारात्मक रूप से देखा जा सकता है। इसका उद्देश्य आभूषणों के निर्यात को बढ़ावा देना और कीमती धातु क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देना है। बीसीडी (बेसिक कस्टम्स ड्यूटी) को 10% से घटाकर 5% कर दिया गया है, और AIDC (एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस) को 5% से घटाकर 1% कर दिया गया है। सुगंधा ने कहा, 'लंबी अवधि में शुल्क कटौती से वैश्विक बाजार में भारतीय आभूषणों की प्रतिस्पर्धा बढ़ने की उम्मीद है, जिससे यह अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के लिए अधिक आकर्षक हो जाएगा। आभूषण क्षेत्र में वृद्धि से रोजगार पैदा हो सकता है, जिससे कारीगरों, कारीगरों और आपूर्ति श्रृंखला के अन्य हितधारकों को लाभ हो सकता है। यह आभूषण और कीमती मेटल्स के सेक्टर में अधिक निवेश को आकर्षित करेगा, जिससे तकनीकी प्रगति को बढ़ावा मिलेगा।

ये भी पढ़े:इलेक्ट्रिक वाहनों से जुड़े इस शेयर में रॉकेट सी तेजी, ₹129 पर आया भाव, ये है वजह

चॉइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगाड़िया ने कहा, 'जिन लोगों के पोर्टफोलियो में पीसी ज्वैलर के शेयर हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने स्टॉप लॉस को 70 रुपये पर अपग्रेड करके शेयर होल्ड कर लें। अगर आभूषण शेयर 70 रुपये से अधिक बनाए रखने का प्रबंधन करता है तो यह जल्द ही 100 रुपये के स्तर को छू सकता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेख