₹3400 सस्ता हुआ सोना, एक झटके में बड़ी गिरावट, अब इतने में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क बढ़ोतरी को 90 दिन तक रोकने की घोषणा के बाद आज सोमवार को सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखी गई।

Gold Price Today: अमेरिका द्वारा चीन के आयात पर शुल्क बढ़ोतरी को 90 दिन तक रोकने की घोषणा के बाद आज सोमवार को सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट देखी गई। इससे राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 3,400 रुपये की भारी गिरावट देखी गई। इसी के साथ सोने का भाव96,550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। साथ ही, चांदी की कीमतें शनिवार के बंद भाव 99,900 रुपये प्रति किलोग्राम से 200 रुपये टूटकर 99,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गईं।
क्या है डिटेल
ऑल इंडिया बुलियन एसोसिएशन के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना सोमवार को 3,400 रुपये गिरकर 96,100 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यह 23 जुलाई, 2024 को सोने की कीमतों में 3,350 रुपये की गिरावट के बाद से 10 माह की सबसे बड़ी गिरावट है। शनिवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 99,950 रुपये और 99,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
फ्यूचर मार्केट में सोने के भाव में 4% की गिरावट
वैश्विक बाजारों में हाजिर सोना तीन प्रतिशत से अधिक गिरकर 3,218.70 डॉलर प्रति औंस रह गया। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर चांदी 1.19 प्रतिशत गिरकर 32.33 डॉलर प्रति औंस रह गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के वायदे सोमवार, 12 मई 2025 को 4 प्रतिशत से अधिक गिर गए। सोमवार को शाम 5:02 बजे सोने के जून 2025 अनुबंध के लिए वायदा भाव 4 प्रतिशत से अधिक या ₹3,930 की गिरावट के साथ ₹92,588 प्रति 10 ग्राम पर आ गया, जबकि MCX पर पिछले कमोडिटी बाजार बंद होने पर यह ₹96,518 पर था। सोने की कीमतें ₹92,389 के इंट्राडे लो पर पहुंच गईं। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सोने के वायदा भाव का जीवनकाल उच्चतम ₹99,358 और न्यूनतम ₹77,078 था। दूसरी ओर, चांदी वायदा भी 2.26 प्रतिशत या ₹2,190 की गिरावट के साथ 5:17 बजे (IST) अपने वर्तमान स्तर ₹94,539 प्रति किलोग्राम पर आ गया, जबकि पिछले बाजार बंद होने पर यह ₹96,729 था।