फ्लैट लिस्टिंग के बाद इस शेयर पर टूटे निवेशक, ₹32 पर आया भाव, 3.20 गुना हुआ था सब्सक्राइब
- Sagility India IPO: सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज मंगलवार, 12 नवंबर को शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत हुई।
Sagility India IPO: सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड आईपीओ आज शेयर बाजार में लिस्ट हो गया। कंपनी के शेयरों की आज मंगलवार, 12 नवंबर को शेयर बाजार में फ्लैट शुरुआत हुई। सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के शेयर एनएसई और बीएसई पर ₹31.06 पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ प्राइस ₹30 के मुकाबले 3.53 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, फ्लैट लिस्टिंग के बाद इस शेयर में तेजी देखी गई और यह 9.6 पर्सेंट चढ़कर 32.90 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। कंपनी का मार्केट कैप 14,657.24 करोड़ रुपये रहा।
कितना हुआ था सब्सक्राइब
सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड के आईपीओ को तीन दिन में 3.20 गुना सब्सक्राइब किया गया था। बेंगलुरु स्थित कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से 70.22 करोड़ शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) पर आधारित था। इसके लिए प्राइस बैंड 28-30 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए मंगलवार पांच नवंबर को खुल था और गुरुवार, सात नवंबर को बंद हुआ था। निवेशक न्यूनतम 500 इक्विटी शेयरों और उसके बाद 500 के मल्टीपल में बोली लगा सकते थे। सैजिलिटी इंडिया लिमिटेड ने एंकर (बड़े) निवेशकों से 945 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे।
क्या है डिटेल
बता दें कि सैगिलिटी इंडिया को शुरुआती शेयर बिक्री से कोई आय नहीं मिलेगी। आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल था। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड, जेफरीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और जे.पी. मॉर्गन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सगिलिटी इंडिया आईपीओ के बुक-रनिंग लीड मैनेजर थे, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार थे।
सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड, जिसे पहले बर्कमीर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के नाम से जाना जाता था। कंपनी की ओर जारी बयान के मुताबिक, सैगिलिटी इंडिया लिमिटेड अमेरिकी हेल्थकेयर इंडस्ट्री में ग्राहकों को टेक्नोलॉजी-इनेबल्ड बिजनेस सॉल्यूशन्स और सर्विसेज देती है।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।