Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Bonus Share NMDC Ltd declared 21 free stock price 233 rupees

हर 1 पर 2 शेयर फ्री: 16 साल बाद सरकारी कंपनी ने किया बोनस शेयर का ऐलान, ₹233 पर आया भाव

  • Bonus Share: राज्य संचालित एनएमडीसी लिमिटेड ने सोमवार को 2:1 के रेशियो में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी। एक बैठक में कंपनी के बोर्ड मेंबर ने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 11 Nov 2024 07:10 PM
share Share

Bonus Share: राज्य संचालित एनएमडीसी लिमिटेड (NMDC Ltd shares) ने सोमवार को 2:1 के रेशियो में इक्विटी शेयरों के बोनस इश्यू को मंजूरी दे दी। एक बैठक में कंपनी के बोर्ड मेंबर ने दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजों के साथ इस प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, पात्र शेयरधारकों को मौजूदा एक शेयर पर दो एनएमडी शेयर दिए जाएंगे। एनएमडीसी 586 करोड़ से अधिक बोनस शेयर जारी करेगा। इन्हें 10 जनवरी, 2025 को या उससे पहले क्रेडिट किया जाएगा। बता दें कि कंपनी पिछले 16 सालों के बाद बोनस शेयर दे रही है। इससे पहले एनएमडीसी ने साल 2008 में एक शेयर के लिए 2 बोनस शेयर जारी किए थे। एनएमडीसी ने 2016, 2019 और 2020 में अपने इक्विटी शेयरों की बायबैक की है। आज सोमवार को कारोबार के दौरान एनएमडीसी के शेयर में गिरावट दर्ज की गई। कंपनी के शेयर आज 233.50 रुपये पर बंद हुए हैं।

कंपनी के शेयरों के हाल

स्टॉक ₹286 के अपने हालिया शिखर से लगभग 19% नीचे आ गया है। पांच दिन में यह शेयर 2% चढ़ा है और छह महीने में यह शेयर 9% गिरा है। कंपनी के शेयर इस साल अब तक 11% और सालभर में शेयर 34% चढ़ गए हैं। पांच साल में कंपनी के शेयर 135% तक चढ़ गया है।

ये भी पढ़ें:₹66 करोड़ हुआ पावर कंपनी का प्रॉफिट, शेयर खरीदने की मची लूट, 19 पर आया भाव
ये भी पढ़ें:₹2 के शेयर पर फिदा हुए विदेशी निवेशक, जमकर खरीदे हैं शेयर, रॉकेट बना भाव

सितंबर तिमाही के नतीजे

एनएमडीसी ने सोमवार, 11 नवंबर को अपने जुलाई से सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा की। कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही की तुलना में शुद्ध लाभ में लगभग 17 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ₹1,195.63 करोड़ दर्ज की। सोमवार को बीएसई फाइलिंग के अनुसार, पिछले वर्ष की समान तिमाही में ₹1,024.86 करोड़ था। राज्य के स्वामित्व वाली माइनिंग कंपनी ने दूसरी तिमाही में मुख्य परिचालन से राजस्व में 22.54 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ ₹4,918.91 करोड़ की वृद्धि दर्ज की, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह ₹4,013.98 करोड़ थी।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें