सस्ता IPO को मिला शानदार रिस्पॉन्स, प्राइस बैंड ₹74, चेक करें लेटेस्ट GMP
- Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी) के आईपीओ को सोमवार को अंतिम दिन तक 1.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
Niva Bupa Health Insurance IPO: निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (पूर्व में मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी) के आईपीओ को सोमवार को अंतिम दिन तक 1.80 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आईपीओ को 17,28,57,143 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 31,13,62,800 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं। इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर है। आज इसका जीएमपी शून्य पर है, इससे पहले इसका जीएमपी 3 रुपये प्रीमियम पर था।
किस सेगमेंट से कितना सब्सक्राइब
रिटेल निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 2.73 गुना अभिदान मिला, जबकि पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) की श्रेणी को 2.06 गुना सब्सक्राइब किया गया। गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 68 प्रतिशत सब्सक्राइब किया गया। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बुधवार को एंकर निवेशकों से 990 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
2,200 करोड़ रुपये का यह आईपीओ 800 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के नए निर्गम और प्रवर्तकों द्वारा 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन है। कंपनी ने निर्गम का आकार घटा दिया है। पहले वह 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
कब होगी लिस्टिंग
निवा बूपा आईपीओ शेयर आवंटन स्थिति रजिस्ट्रार केफिन टेक्नोलॉजीज लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जांची जा सकती है। शेयर आवंटन की स्थिति को अंतिम रूप देने के बाद, कंपनी बुधवार, 13 नवंबर को असफल बोलीदाताओं के लिए रिफंड शुरू करेगी। सफल बोलीदाताओं को बुधवार को उनके डीमैट खातों में निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर भी प्राप्त होंगे। निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के शेयर एनएसई और बीएसई पर सूचीबद्ध होंगे। स्वास्थ्य बीमा प्रदाता के शेयर गुरुवार, 14 नवंबर को स्टॉक एक्सचेंजों पर अस्थायी रूप से सूचीबद्ध किए जाएंगे।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।