Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़diwali 2024 those who bought gold and silver on dhanteras became rich

Diwali-2024: धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदने वाले हुए मालामाल

  • Diwali-2024: 5 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने और चांदी ने साल 2024 में सबसे ज्‍यादा बढ़त का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले साल 2007 में सोना करीब 31% चढ़ा था। वहीं, सबसे तेज 133 फीसदी की वृद्धि वर्ष 1979 में दर्ज की गई थी।

Drigraj Madheshia हिन्दुस्तान टीमTue, 29 Oct 2024 07:20 AM
share Share

Dhanteras Gold Price: पिछले साल धनतेरस के मौके पर सोने और चांदी में निवेश करने वालों को तगड़ा मुनाफा हुआ है। बीते एक साल में सोने ने अपने निवेशकों को 33 फीसदी और चांदी ने 40 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। आंकड़ों के अनुसार, चांदी ने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए सोने और शेयर बाजार से भी सबसे ज्यादा मुनाफा कराया है।

पिछले साल धनतेरस 10 नवंबर को था। तब सोने की कीमत 61,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास थी। अब कीमत बढ़कर 80,000 रुपये से अधिक हो गई। इस साल सोने की कीमतों में 31.33 फीसदी से अधिक का उछाल आया है। इसी तरह चांदी का भाव पिछले धनतेरस को 70 हजार रुपये प्रतिकिलो के करीब था, जो जनवरी 2024 तक 73,000 रुपये तक पहुंच गया। बीते 10 माह में कीमत एक लाख को पार कर गई हैं। चालू कैलेंडर वर्ष में चांदी के भाव 35 फीसदी से अधिक चढ़े हैं।

साढ़े चार दशक का रिकॉर्ड तोड़ा

पिछले साढ़े चार दशक यानी 45 साल के आंकड़ों पर नजर डालें तो सोने और चांदी ने साल 2024 में सबसे ज्‍यादा बढ़त का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले साल 2007 में सोना करीब 31% चढ़ा था। वहीं, सबसे तेज 133 फीसदी की वृद्धि वर्ष 1979 में दर्ज की गई थी। इस साल को खत्‍म होने में अभी दो महीने से ज्‍यादा का समय है। अगर की कीमतें बढ़ती हैं तो अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना अटूट रिकॉर्ड हासिल कर सकता है।

ये भी पढ़ें:क्या अब भी धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना होगी समझदारी
ये भी पढ़ें:क्या अब भी धनतेरस पर सोना या चांदी खरीदना होगी समझदारी

चांदी का भी शानदार प्रदर्शन

यह साल चांदी के निवेशकों के लिए बीते 10 साल में सबसे अधिक अच्छा रहा है। पिछले साल के धनतेरस से अब तक चांदी 40 फीसदी के करीब बढ़ चुकी है। इससे पिछले साल चांदी में 21.56 फीसदी की बढ़त रही। 2020 के धनतेरस में चांदी ने 35.49 फीसदी का रिटर्न दिया था। साल 2012 के बाद से अबतक चांदी ने छह बार मुनाफा और छह बार ही नुकसान भी कराया है।

शेयर बाजार को भी पछाड़ा

मौजूदा साल में चांदी ने सोने, सेंसेक्स और निफ्टी के मु​काबले सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है। इस साल शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आए। सबसे अधिक गिरावट अक्तूबर में देखने को मिली है। सेंसेक्स और निफ्टी करीब छह फीसदी तक टूट चुके हैं। इस गिरावट के बावजूद सेंसेक्स ने मौजूदा साल में 9.91 फीसदी और निफ्टी ने 11.27 फीसदी का रिटर्न दिया है।

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के कमोडिटी के प्रमुख अनुज गुप्ता मानते हैं कि अमेरिका सहित अन्य बड़े केंद्रीय बैंक यदि आगे भी ब्याज दरों में कटौती जारी रखते हैं तो पश्चिमी देशों में निवेशकों का रुझान सोने की तरफ और भी तेजी से बढ़ सकता है। इसके चलते सोने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। आंकड़े भी इस बात की तस्दीक करते हैं कि पिछले तीन महीने से पश्चिमी देशों में रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी सोने को लेकर बढ़नी शुरू हो गई है।

11 साल में ढाई गुना महंगा हुआ सोना

पिछले 11 वर्षों में सोना ढाई गुना से भी ज्‍यादा महंगा हो चुका है। जनवरी 2014 में जो सोना 29,462 रुपये के भाव चल रहा था, अक्‍टूबर 2024 में उसकी कीमत 80,000 के करीब पहुंच गई है।

धनतेरस से धनतेरस तक सोने का रिटर्न

धनतेरस की तारीख सोना चांदी

29 अक्तूबर 2024 33.05% 40%

10 नवंबर 2023 22% 21.56%

22 अक्तूबर 2022 6.1% (-8.87)%

02 नवंबर 2021 -5.9% 0.77%

12 नवंबर 2020 31.2% 35.49%

पिछले धनतेरस से दाम कितने चढ़े

सोना

तब 61,000 रुपये

अब 81,000 रुपये

अंतर : 20,000 रुपये

(दाम प्रति 10 ग्राम )

चांदी

तब 70,000

अब 1,00000

अंतर : 30,000 रुपये

(दाम प्रति किलोग्राम)

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें