chinese billionaires dominate the top 10 gainers amid trump s trade and tariff war ट्रंप के ट्रेड और टैरिफ वॉर के बीच टॉप-10 गेनर्स में छा गए चीनी अरबपति, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़chinese billionaires dominate the top 10 gainers amid trump s trade and tariff war

ट्रंप के ट्रेड और टैरिफ वॉर के बीच टॉप-10 गेनर्स में छा गए चीनी अरबपति

  • Chinese Billionaires: इस साल कमाई के मामले में दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में से केवल दो अमेरिका से हैं, जबकि 7 चीन के हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में इस साल के टॉप गेनर्स में केवल वॉरेन बफे और जेफ यास हैं।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:49 AM
share Share
Follow Us on
ट्रंप के ट्रेड और टैरिफ वॉर के बीच टॉप-10 गेनर्स में छा गए चीनी अरबपति

ट्रंप के ट्रेड एंड टैरिफ वॉर की मार सबसे अधिक अमेरिका के अरबपतियों पर ही पड़ रही है, जबकि चीन के अरबपतियों की दौलत खूब बढ़ी है। अमेरिकी टेक दिग्गजों को चीनी पछाड़ दिए हैं। इस साल कमाई के मामले में दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में से केवल दो अमेरिका से हैं, जबकि 7 चीन के हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में इस साल के टॉप गेनर्स में केवल वॉरेन बफे और जेफ यास हैं।

दुनिया के टॉप-10 लूजर्स

टॉप-10 लूजर्स की लिस्ट में 9 अमेरिकी और एक कनाडाई अरबपति है। इनमें सात टेक बिजनेस से जुड़े हैं। सबसे ऊपर नाम एलन मस्क का है। इन्होंने इस साल सबसे अधिक 110 अरब डॉलर गंवाए। लैरी एलिसन (28.1 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (25.4 अरब डॉलर), लैरी पेज (25.3 अरब डॉलर), माइकल डेल (24 अरब डॉलर), सर्गी ब्रिन (23.6 अरब डॉलर) गंवाने वाले सबसे बड़े अमेरिकी टेक दिग्गज हैं।

दुनिया के टॉप-10 लूजर्स

टॉप गेनर्स में केवल दो अमेरिकी

अमेरिका के वॉरेन बफे दुनिया के 5वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। इनकी कुल संपत्ति 167 अरब डॉलर है, जिसमें केवल इस साल 24.5 अरब डॉलर जुड़े। वॉरेन बफे इस साल के टॉप गेनर हैं। इस लिस्ट में अमेरिका के ही जेफ यास दूसरे नंबर पर हैं। दुनिया के 23वें सबसे अमीर इस व्यक्ति की कुल दौलत 60.6 अरब | डॉलर है। इस साल यास ने अपने नेटवर्थ में 14.8 अरब डॉलर जोडे़ हैं।

टॉप-10 गेनर्स में छा गए चीनी अरबपति

टॉप-10 गेनर इस साल के टॉप-10 गेनर में चीनी बिजनेसमैन ही छाए हैं। झांग यिमिंग वैसे तो दुनिया के 24वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, लेकिन इस साल की कमाई में तीसरे नंबर पर हैं। इनकी कुल संपत्ति 57.5 अरब डॉलर है और इन्होंने इस साल $13.6 अरब डॉलर जोड़े। झांग यिमिंग बाइटडांस के सह-संस्थापक हैं, जो वीडियो-शेयरिंग ऐप TikTok के पीछे का सोशल मीडिया समूह है।

टॉप-10 गेनर में छा गए चीनी अरबपति

इनके बाद रियल एस्टेट के दिग्गज संयुक्त अरब अमीरात हुसैन सजवानी का नंबर है। 175 वें नंबर के रईस अमीरात हुसैन सजवानी का नेटवर्थ $13.1 अरब है। इसमें 9.80 अरब डॉलर तो इसी साल जुड़े हैं।

चीनी टेक्नोलॉजी से जुड़े अरबपतियों की दौलत खूब उछल रही है। लेई जुन की दौलत इस साल 9.31 अरब डॉलर बढ़कर 39.0 अरब डॉलर पर पहुंच गई।

वहीं, कोलिन हुआंग का नेटवर्थ $43.1 अरब है। इसमें 8.88 अरब डॉलर तो इसी साल जोड़े गए हैं। मा हुआटेंग का नेटवर्थ इस साल 7.84 अरब डॉलर उछलकर $56.1 अरब पर पहुंच गया।

दूसरे सेक्टर की बात करें तो कंज्युमर बिजनेस से जुड़े वांग चुआन-फू ने इस साल अपने नेटवर्थ में 7.84 अरब डॉलर जोड़े, जिससे उनकी दौलत 27.1 अरब डॉलर हो गई है। वांग निंग की संपत्ति में इस साल 5.99 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनके पास $13.6 अरब है। जू गाओमिंग का नेटवर्थ $11.4 अरब है, इसमें केवल इस साल ही 8.23 अरब डॉलर उछले हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।