Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Budgetbudget aims to initiate transformative reforms across six domains what says fm know here

मोदी सरकार ने बताया किन 6 चीजों को बदलेंगे, निर्मला ने पेश किया विकसित भारत का रोडमैप

  • वित्त मंत्री के मुताबिक विकसित भारत के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 1 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
मोदी सरकार ने बताया किन 6 चीजों को बदलेंगे, निर्मला ने पेश किया विकसित भारत का रोडमैप

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट में कई बड़े ऐलान किए हैं। इस दौरान उन्होंने केंद्रीय बजट को 6 प्रमुख डोमेन में बांटा। ये छह डोमेन- टैक्सेशन, पावर, अर्बन डेवलपमेंट, माइनिंग, फाइनेंशियल सेक्टर और नियामक सुधार शामिल हैं। वित्त मंत्री ने बताया कि ये क्षेत्र सरकार के फोकस के केंद्र में हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस बजट का मकसद परिवर्तनकारी सुधारों को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर अधिक समृद्धि के लिए अपनी क्षमता का पूर्ण इस्तेमाल करने करने की यात्रा पर आग बढ़े रहे हैं। वित्त मंत्री के मुताबिक विकसित भारत के तहत हमारे लक्ष्य में गरीबी खत्म करना, 100 प्रतिशत गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, किफायती व व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करना शामिल है।

किए गए कई अहम ऐलान

बजट में अलग-अलग वर्ग के लिए कई बड़े ऐलान किए गए। इसी कड़ी में सरकार पहली बार उद्यम शुरू करने वाली पांच लाख महिलाओं, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों के लिए दो करोड़ रुपये का ऋण शुरू करेगी। वित्त मंत्री ने 2025-26 के लिए केंद्रीय बजट पेश करते हुए यह भी कहा कि एसएमई और बड़े उद्योगों के लिए एक विनिर्माण मिशन स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा सरकार श्रम-प्रधान क्षेत्रों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सुविधाजनक उपाय करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें