Budget 2025 Expectations: रेल बजट को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक कर सकती है मोदी सरकार
- Budget 2025 expectations Railways: आम बजट में मिलने वाली वित्तीय सहायता से 260 से अधिक वंदे भारत स्लीपर, 504 से अधिक वंदे भारत (चेयरकार), 110 अमृत भारत ट्रेन (पुल-पुश) आदि का उत्पादन किया जाएगा।
Budget 2025 expectations Railways: आम बजट 2025 में मोदी सरकार रेल यात्रियों के लिए सुरक्षित और तेज रेल सफर का प्रावधान कर सकती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भारतीय रेल के बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण और रेल नेटवर्क विस्तार के साथ-साथ सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत, वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत व वंदे मेट्रो के निर्माण के लिए तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक की बजटीय सहायता का प्रावधान कर सकती हैं।
रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 के आम बजट में रेलवे के लिए दो लाख 65 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। इस वर्ष सरकार बजट को बढ़ाकर तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक कर सकती है। उन्होंने बताया कि सरकार से मिलने वाली वित्तीय सहायता से प्रस्तावित 16,900 किलोमीटर समर्पित सेमी हाईस्पीड कॉरिडोर के तहत अमृत चतुर्भुज (160-240 किलोमीटर प्रतिघंटा) योजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
सेमी हाईस्पीड कनेक्टिविटी से जुड़ेंगे शहर
इसमें दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद, जम्मू-कश्मीर, बेंगलुरु आदि शहरों को सेमी हाईस्पीड कनेक्टिविटी से जोड़ा जाएगा। इन शहरों के बीच वंदे भारत, वंदे भारत स्लीपर, अमृत भारत ट्रेन को चलाया जा सकेगा। इसके अलावा मौजूदा रेल लाइनों का विद्युतीकरण, नवीनीकरण, अमान परिवर्तन, नई रेल लाइन, दोहरीकरण, तिहरीकरण आदि का विस्तार किया जाएगा।
रफ्तार बढ़ाने के लिए ट्रैक का अपग्रेडशन किया जाएगा
मौजूदा ट्रेन की गति बढ़ाने के साथ ही नई यात्री ट्रेन को चलाया जा सकेगा। आम बजट में मिलने वाली वित्तीय सहायता से 260 से अधिक वंदे भारत स्लीपर, 504 से अधिक वंदे भारत (चेयरकार), 110 अमृत भारत ट्रेन (पुल-पुश) आदि का उत्पादन किया जाएगा।
मेल-एक्सप्रेस ट्रेन को अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार चलाने के लिए 54,337 किलोमीटर रेलवे लाइन का उन्नयन का कार्य तेज किया जाएगा। जबकि 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार के लिए 21,813 किलोमीटर रेल ट्रैक की फेंसिंग की जाएगी। आम बजट से मिलने वाली राशि से उक्त विकास कार्यों को गति मिलेगी।
Budget 2025 Live , बजट 2025 जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips, Budget 2025 Income Tax Slab के बारे में सबकुछ।