Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़bharatpe settles with Ashneer Grover ends of years dispute

BharatPe और अशनीर ग्रोवर के बीच हुआ एग्रीमेंट, खत्म हुआ सालों पुराना विवाद

  • भारतपे और उसके को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर के बीच समझौता हो गया है। कंपनी की तरफ से इस बात की जानकारी साझा की गई है। दोनों पक्षों ने इस एग्रीमेंट के बाद चल रहे केसों में आगे ना बढ़ने का फैसला किया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 30 Sep 2024 03:22 AM
share Share
पर्सनल लोन

फिनटेक कंपनी भारतपे (BharatPe) और उसके को-फाउंडर रहे अशनीर ग्रोवर के बीच रहा विवाद अब खत्म हो गया है। भारतपे और अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के साथ निश्चित समझौता किया है। इस एग्रीमेंट के जरिए सालों पुराने विवाद को दोनों पक्षों ने सालों पुराने विवाद को खत्म करने का फैसला किया है। 

किन शर्तों पर हुआ एग्रीमेंट?

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार भारतपे के प्रवक्ता ने दी जानकारी में बताया है कि अशनीर ग्रोवर अब किसी भी तरीके से भारतपे का हिस्सा नहीं होंगे। ना ही कंपनी में उनकी में कोई शेयरहोल्डिंग होगी। अशनीर ग्रोवर की कुछ शेयर होल्डिंग को Resilient Growth Trust को ट्रांसफर कर दिया जाएगा। बाकि बची हिस्सेदारी को उनकी फैमिली ट्रस्ट मैनेज करेगी। बता दें, दोनों पक्षों ने इस मामले में चल रहे केस में आगे ना बढ़ने का भी फैसला किया है।

भारतपे ने जारी बयान में कहा है कि हमारी तरफ से अशनीर ग्रोवर को शुभकामनाएं। भारतपे का फोकस प्रॉफिट के साथ ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने पर रहेगा।

 

ये भी पढ़े:आज बंद हो जाएगा SME IPO, ग्रे मार्केट में कंपनी की स्थिति बेहतर

इसी महीने हुआ था बड़ा एक्शन

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने इसी महीने की 20 तारीख को भारतपे में कथित तौर पर फंड की हेराफेरी मामले में दीपक गुप्ता को गिरफ्तार किया था। दीपक गुप्ता अशनीर ग्रोवर के परिवार के सदस्य हैं।

शार्क टैंक इंडिया के जज रह चुके हैं अशनीर ग्रोवर

अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के पहले सीजन के जज रह चुके हैं। इस दौरान प्रतिभागियों को लेकर दिए उनके बयान काफी चर्चा में रहे थे। हालांकि, वो बाद के सीजन में नहीं दिखे। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें