19% तक उछला शेयर, कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये से कम, आइए है बड़ी खबर
- बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 41.78 रुपये के स्तर पर पहुंच गया।

बीसीएल इंडस्ट्रीज (BCL Industries) के शेयरों की कीमतों में आज करीब 5 प्रतिशत की उछाल देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के बाद कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 41.78 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार चौथा कारोबारी दिन है जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। स्मॉलकैप स्टॉक का भाव इस दौरान 19 प्रतिशत बढ़ा है। आइए जानते हैं इस उछाल के पीछे की कहानी -
किस वजह से कंपनी के शेयरों में दिखी तेजी
कंपनी ने बुधवार को एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया था कि उनके एमडी को सेटेलमेंट ऑर्डर मिल गया है। सेटलेमेंट के प्रोसेस के तहत कंपनी को 14,30,000 रुपये का भुगतान करना होगा। उनके एमडी अमर नवलानी को 28,60,000 रुपये का पेमेंट करना होगा। बता दें, सेबी के इंसाइडर ट्रेडिंग के नियमों के उल्लंघन की वजह से यह भुगतान करना होगा।
प्रमोटर ने खरीदे और शेयर
इस हफ्ते की शुरुआत में कंपनी के प्रमोटर कुशल मित्तल ने बताया कि उन्होंने 2,47,000 शेयर 3 और 4 मार्च के बीच खरीदे हैं। कंपनी के शेयरों की यह खरीद सेकेंड्री शेयर के जरिए किया गया है। इस खरीद से पहले मित्तल के पास 4,80,39,865 शेयर थे। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 16.27 प्रतिशत थी। जोकि अब बढ़कर 16.35 प्रतिशत हो गई है। वहीं, उनके पास कुल शेयरों की संख्या 4,82,86,865 हो गई है।
2023 में कंपनी ने अपने शेयरों का बंटवारा किया था। तब कंपनी के शेयरों को 10 हिस्सों में बांट दिया गया था। जिसके बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो गई थी। बता दें, बीसीएल इंडस्ट्रीज की तरफ से अपने पोजीशनल निवेशकों को समय-समय पर बोनस शेयर भी दिया जाता रहता है।
शेयर बाजार में कंपनी की स्थिति बहुत अच्छी नहीं रही है। इस दौरान कंपनी के शेयरों का भाव 41 प्रतिशत टूटा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)