बाल रोगों के इलाज हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त है वात्सल्य सुपर स्पेशयलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल : डॉ. दिव्यांक पाठक
जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण इलाज हेतु विख्यात वात्सल्य सुपर स्पेशियलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में बच्चों से संबंधित सभी जटिल बीमारियों का इलाज उपलब्ध है। जन्म से लेकर 18...

जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चों के संपूर्ण इलाज हेतु विख्यात वात्सल्य सुपर स्पेशियलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल में बच्चों से संबंधित सभी जटिल बीमारियों का इलाज उपलब्ध है।
जन्म से लेकर 18 वर्ष तक के बच्चो के इलाज में पूर्वांचल एवं बिहार के अग्रणी वात्सल्य सुपर स्पेशियलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल को मरीजों के उत्कृष्ट चिकित्सा एवं देख - भाल को ध्यान में रखते हुए NABH उत्कृष्टता प्रमाणपत्र (Entry level)मिला है।यह प्रमाणपत्र हॉस्पिटल के सभी सेवाओं, मरीजो की देखरेख एवं उत्कृष्ट चिकित्सा में किये गए प्रयासों हेतु दिया जाता है।वरिष्ठ बालरोग विशेषज्ञ डॉ. राजेन्द्र पाठक द्वारा संचालित वात्सल्य सुपर स्पेशियलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल ने विगत 32 वर्षों से हॉस्पिटल के डायरेक्टर मशहूर एलर्जी एवं क्रिटिकल केअर बालरोग विशेषज्ञ डॉ. दिव्यांक पाठक व टीम के नेतृत्व में अपने दिल्ली मुम्बई एवं मेट्रो सिटी के अनुभवो के साथ पूर्वांचल एवं बिहार के मरीजों को मेट्रो सिटी जैसी सुविधाएं एवं चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं। अब बच्चो से संबंधित किसी भी आकस्मिक एवं जटिल चिकित्सा हेतु उन्हें दिल्ली, मुम्बई एवं मेट्रोसिटी का रुख करने की जरूरत नही हो है। ये सभी सुविधाएं एवं उपचार अब वाराणसी में डॉ. दिव्यांक पाठक के नेतृत्व में ही उपलब्ध है।
कुशल व अनुभवी चिकित्सक : डॉ. दिव्यांक पाठक
हॉस्पिटल में कुशल और अनुभवी चिकित्सकों की टीम व 24×7 सुपर स्पेशलिटी सुविधाएं उपलब्ध है जो पूर्वांचल में कहीं और नहीं है। यहां सेवारत डॉ. दिव्यांक पाठक को पिछले 5 वर्षों से मेट्रो सिटीज के बेहतर अस्पतालों, जैसे गंगाराम हॉस्पिटल और मेदांता मेडिसिटी हॉस्पिटल गुड़गांव में बच्चों से संबंधित जटिल से जटिल बीमारियों का इलाज करने का अनुभव है।
डॉ. दिव्यांक पाठक ने बताया कि बच्चों के सामान्य बीमारियों के लिए तो अभिभावक उनको कहीं भी दिखा लेते हैं,पर जब स्थिति गंभीर हो जाती है तो सिवाय मेट्रो सिटीज की ओर रुख करने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं होता। इन्हीं सब दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की जटिल से जटिल बीमारियों का त्वरित एवं संपूर्ण इलाज वाराणसी में ही उपलब्ध हो चुका है। सही मार्गदर्शन के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना ही अस्पताल का लक्ष्य है।
बाल रोगों से सम्बंधित गम्भीर समस्याओं व एलर्जी की जाँच व उपचार वात्सल्य में उपलब्ध
अस्पताल में बच्चों से संबंधित सभी रोगों जैसे श्वांस रोग, हृदय रोग, लीवर रोग, मूत्राशय, दिमाग संबंधित रोगों की चिकित्सा उपलब्ध है। डॉ. दिव्यांक बताते हैं कि आजकल बच्चों को सामान्यत: एलर्जी से विभिन्न प्रकार के रोग होते हैं, जो सामान्यत: पकड़ मे नहीं आ पाने की वजह से बाद में गंभीर रूप ले लेते हैं, जिससे परेशानी बढ़ जाती है। हॉस्पिटल में बच्चों की एलर्जी की जाँच नि:शुल्क कराई जाती है। यहां एलर्जी के ट्रीटमेंट के अलावा एलर्जी टेस्ट भी उपलब्ध है, एडवांस मशीन की सहायता से सही कंडीशन का पता चलता है ।
प्रसिद्ध अस्पतालों के विशेषज्ञ चिकित्सक भी परामर्श के लिए उपलब्ध
अस्पताल में हर महीने फोर्टिस एस्कॉर्ट, ओखला नई दिल्ली से हृदय रोग विशेषज्ञ , मेदांता द मेडिसिटी, गुरूग्राम के गुर्दा रोग विशेषज्ञ , अपोलो हॉस्पिटल सरिता विहार नई दिल्ली से लीवर एवं उदर रोग विशेषज्ञ ( प्रत्येक माह के तीसरे मंगलवार) और ब्लड कैंसर के विशेषज्ञ बच्चों की जटिल बीमारियों के संबंध में परामर्श हेतु उपलब्ध रहते हैं, और सभी जटिल रोग का भारत के कुशल डॉक्टर से ऑनलाइन परामर्श करा सकते हैं
कोरोना काल में नवजात शिशुओं के नियमित टीकाकरण को ना करे नजरअंदाज
कोरोना काल में भी एक स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बच्चों के हॉस्पिटल में चिकित्सक के परामर्श के बाद तय समय के सभी टीकाकरण अवश्य कराने चाहिए, जिससे कि आगे आने वाले किसी टीकाकरण में कोई दिक्कत ना आये। इसके साथ ही साथ अपने बालरोग विशेषज्ञ से समय समय पर बच्चो से संबंधित छोटी से छोटी बीमारियों जैसे सर्दी - जुखाम , एलर्जी एवं अन्य तरह के किसी भी रोगों के बारे में सलाह लेकर ही किसी भी प्रकार के दवा की शरुआत करनी चाहिए। डॉ . दिव्यांक पाठक ने बताया कि आजकल बच्चों में एलर्जी की समस्या ज्यादा देखने को मिल रही है और ध्यान देने वाली बात ये है की इसके लिए बिना देर किए अपने चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए। सभी बच्चों का मानसिक, शारीरिक, व्यवहारिक व पैरंटरल काउंसलिंग 15 -20 मिनट तक हॉस्पिटल मे दी जाती हैं। साथ ही अस्पताल में जटिल व गंभीर रोगों के ऑनलाइन कंसल्टेशन के लिए मेट्रोसिटीज के कुशल डॉक्टर्स 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं।
प्रोफाइल संक्षेप :
• डॉ. दिव्यांक पाठक
• बाल रोग विशेषज्ञ, नियोनेटोलॉजिस्ट
पल्मोनोलॉजिस्ट, ब्रोंकोस्कोपिस्ट और एलर्जी विशेषज्ञ
पीडियाट्रिक न्यूट्रिशन
वात्सल्य सुपर स्पेशियलिटी चिल्ड्रेन हॉस्पिटल, वाराणसी
0542-2505505, 9838713111
(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)


लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।