Hindi Newsबिहार न्यूज़Escaped from Patna surrendered in Chhapra Bihar Police could not arrest rape accused escaped from PMCH

पटना से फरार, छपरा में सरेंडर; पीएमसीएच से भागे रेप आरोपी ने खुद नहीं पकड़ पाई बिहार पुलिस

  • काफी तलाश के बाद जब आरोपित नहीं मिला तो एसआई नवीन कुमार की शिकायत पर पीरबहोर थाने में शनिवार को केस दर्ज किया गया था। रविवार को उसने सरेंडर कर दिया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटना, वरीय संवाददाताMon, 7 April 2025 06:29 AM
share Share
Follow Us on
पटना से फरार, छपरा में सरेंडर; पीएमसीएच से भागे रेप आरोपी ने खुद नहीं पकड़ पाई बिहार पुलिस

पीएमसीएच में इलाज के दौरान हथकड़ी सरकाकर छपरा का आरोपित धनंजय सिंह फरार हो गया। दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार आरोपित को छपरा पुलिस इलाज के लिए पटना लेकर आई थी। छपरा पुलिस की शिकायत पर पीरबहोर पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई लेकिन आरोपी ने सरेंडर कर दिया।

पटना और छपरा पुलिस आरोपित की तलाश में छापेमार रही थी। इसी बीच पुलिस की दबिश से आरोपित ने रविवार को छपरा के गड़खा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पीरबहोर थानेदार अब्दुल हलीम ने आत्मसमर्पण की पुष्टि की है। उधर इस मामले आरोपित को लेकर आने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया है। छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का निवासी धनंजय सिंह दुष्कर्म के एक मामले में आरोपित है।

ये भी पढ़ें:बिहार पुलिस की बड़ी चूक, रेप का आरोपी PMCH से हुआ फरार

छपरा पुलिस ने उसे दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि गिरफ्तारी के बाद तबीयत बिगड़ने पर उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन सुधार नहीं होने पर बाद में डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया था। पीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में उसका इलाज चल रहा था। उसकी अभिरक्षा में एसआई नवीन कुमार, दो चौकीदार और एक दफादार तैनात थे। इसी बीच शुक्रवार की देर रात पुलिसकर्मियों को चकमा देकर धनंजय चंपत हो गया था।

ये भी पढ़ें:नीतीश सरकार की मंत्री का मोबाइल गायब, पटना में पूजा के दौरान घटी घटना

पीरबहोर में दर्ज था केस

काफी तलाश के बाद जब आरोपित नहीं मिला तो एसआई नवीन कुमार की शिकायत पर पीरबहोर थाने में शनिवार को केस दर्ज किया गया था। घटना के बाद पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छपरा और पटना में छापेमार रही है। इसी बीच रविवार को धनंजय सिंह ने गड़खा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पीएमसीएच से आरोपितों के फरार होने की घटनाएं लगातार घट रही है। इससे पहले सोना लूटकांड का आरोपित प्रिंस भी इलाज के दौरान फरार हो चुका है। पुलिस उसे अब तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें