शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करना ही एकमात्र उद्देश्य: मुख्तारुल अमीन
शिक्षा क्षेत्र में विविधता लाने के उद्देश्य से, सुपरहाउस एजुकेशन फाउंडेशन के बैनर तले 1996 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के साथ करार हुआ। डीपीएस की पहली फ्रेंचाइजी निजी क्षेत्र में स्थापित की गई...

शिक्षा क्षेत्र में विविधता लाने के उद्देश्य से, सुपरहाउस एजुकेशन फाउंडेशन के बैनर तले 1996 में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के साथ करार हुआ। डीपीएस की पहली फ्रेंचाइजी निजी क्षेत्र में स्थापित की गई थी।
आज, समूह डीपीएस के बैनर तले की 9 शाखाओं को संचालित करता है। एलेनहाउस पब्लिक स्कूल के बैनर तले अन्य छह स्कूल। समूह की लखनऊ में डीपीएस की 5 शाखाएं हैं और कानपुर, बरेली, सहारनपुर एवं उन्नाव में एक-एक शाखाएं हैं।समूह ने लखनऊ के दुबग्गा में आम्रपाली योजना में एक और डीपीएस शरू किया है। उनके पास कानपुर में तीन और बरेली में ऐलनकिड्रस किंडरगार्टन स्कूल भी हैं।
समूह की एलेनहाउस पब्लिक स्कूल की छः शाखाएं
पहला एलेनहाउस पब्लिक स्कूल 2006 में कानपुर में खोला गया। आज समूह की छः शाखाएं हैं। जिनमे में कानपुर में 3, झांसी, गाजियाबाद और लखनऊ में 1 है। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में प्रवेश करते हुए अमीन ने 2009 में एलनहाउस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर की स्थापना की। यह संस्थान विशेष इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम प्रदान करता है। उसी परिसर में आज एलेनहाउस बिजनेस स्कूल और एलनहाउस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट भी हैं।
बच्चों के समग्र विकास पर ध्यान
प्रारंभ में, जब श्री अमीन ने पहली बार डीपीएस सोसाइटी से संपर्क किया, तो वे केवल सार्वजनिक क्षेत्र को अपनी फ्रेंचाइजी की पेशकश रहे थे। हालांकि, वह उन्हें उनके साथ गठजोड़ करने के लिए मनाने में कामयाब रहे और इस तरह पहला डीपीएस कानपुर में खोला गया। श्री अमीन का कहना है कि ष्शिक्षा हमारे लिए कोई व्यवसाय नहीं है। यह समाज को कुछ अच्छा वापस देने का हमारा तरीका है,ष् वह आगे कहते हैं, “हमारे छात्रों को भीड़ में अलग दिखना चाहिए। पहले केवल शिक्षाविदों पर ध्यान दिया जाता था, लेकिन अब ध्यान बच्चों के समग्र विकास पर है। हमारी संस्था सुनिश्चित करती है कि बच्चे का कॉन्फिडेंस लेवल बढ़े।
परिसर में उपलब्ध हैं आधुनिक सुविधाएं
स्कूल का परिसर शहर में सबसे बेहतर है । यह नवीनतम तकनीकी सहायता, वाई-फाई, लैब, एसी रूम और अन्य विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे से लैस है। इस परिसर के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां इंजीनियरों को प्रयोगशालाओं में बनाया जाता है और यहां सबसे अच्छी सुविधाएं हैं। जबकि अधिकांश उच्च शिक्षण संस्थान पाठ्येतर गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित नहीं करते हैं। यहां संगीत सीखने का अवसर प्रदान किया जाता है, साथ ही यहां कई इनडोर और आउटडोर खेल सुविधाएं भी हैं। यही इस शैक्षणिक संस्थान की यूएसपी है।
व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम
संस्थान व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम और खेल अकादमी पर ध्यान केंद्रित करता है। व्यक्तित्व विकास कार्यक्रम के बारे में मुख्तारुल ने बताया कि “यह विचार सभी छात्रों के लिए उपलब्ध आधुनिक तकनीक का आनंद लेने के लिए है। पिछले साल हम छात्रों को यह सिखाने का एक कार्यक्रम लेकर आए थे कि कैसे बोलना है और हर स्थिति में कैसे व्यवहार करना है। ये कक्षाएं सप्ताह में दो बार एक अवधि के लिए आयोजित की जाती हैं।
संस्थान में खेलों की सुविधा भी उपलब्ध
संस्थान में स्विमिंग पूल, फुटबॉल और क्रिकेट के मैदान और टेनिस कोर्ट जैसी सुविधाएं हैं। समूह में 27000 से अधिक छात्र शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।