चकमार्ग की मिट्टी खोदकर भट्ठे पर बेचा, शिकायत
Siddhart-nagar News - 06 एसआईडीडी 21: शोहरतगढ़ के ग्राम संतोरी में खोदी गई चकमार्ग की भूमि त संतोरी में चकमार्ग की भूमि की मिट्टी को खोदकर एक व्यक्ति द्वारा भट्ठे पर बेचने क

शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत संतोरी में चकमार्ग की भूमि की मिट्टी को खोदकर एक व्यक्ति द्वारा भट्ठे पर बेचने की शिकायत ग्राम प्रधान ने एसडीएम से की। ग्राम प्रधान अजय चौधरी ने एसडीएम को शिकायती पत्र में अवगत कराया कि संतोरी गांव में जरूरत पड़ने पर खुदाई से पहले के चकमार्ग का फोटो भी दिखाया जा सकेगा जबकि कथित आरोपी का कहना है कि कोई चकमार्ग नहीं खोदी गई है। अनुमति के अनुसार मिट्टी खुदाई का कार्य किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान की ओर से पैसे की मांग की जा रही थी। पैसा न दिए जाने पर द्वेष भावना से गलत शिकायत की गई है। एसडीएम राहुल सिंह ने कहा कि प्रकरण की जांच के लिए राजस्व विभाग की टीम को निर्देशित किया है। जांच रिपोर्ट के बाद दोषी के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।