रामनवमी पर निकाली गई शोभा यात्रा, लगे जयकारे
Siddhart-nagar News - 06 एसआईडीडी 28: विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी के अवसर पर रविवार को बढ़नी कस्बे में शोभायात्रा निकाली गई।

बढ़नी, हिन्दुस्तान संवाद विश्व हिंदू परिषद की ओर से रामनवमी के अवसर पर रविवार को रामलीला मैदान में सभा कर कस्बे के विभिन्न मोहल्ले से होकर शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान जयकारों से इलाका गूंज उठा।
कस्बे के रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम में परिषद के प्रांत संगठन मंत्री राजेश ने कहा कि भारतीय सनातन का पूरे विश्व में आज परचम लहरा रहा है। राम करोड़ों हिंदुओं के आस्था के प्रतीक हैं। आज रामजन्मभूमि अयोध्या में रामलल्ला का बना विशाल राममंदिर पूरे विश्व के लिए दर्शनीय स्थल बन गया है। पूरे विश्व के लोग आकर अपना मत्था टेक रहे हैं। उन्होंने सभी को रामनवमी की बधाई देते हुए कहा कि हिन्दू एकता को मजबूत करें। इस अवसर पर सगुण श्रीवास्तव, अजय प्रताप,मनीराम यादव, यश कसौधन, संजय मित्तल, राजकुमार अग्रहरि, पप्पू कमलापुरी, पटेश्वरी अग्रहरि, शुभम, अर्जुन यादव, राजेश सिंह, विनीत आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।