लखनऊ स्थित टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल गुणवत्तायुक्त चिकित्सा उपलब्ध करा क्षेत्र के लोगों के लिए बना वरदान
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहतर अस्पतालों में से एक टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित संस्था है, और चिकित्सा क्षेत्र में उत्तम सेवाएं प्रदान करने के...

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बेहतर अस्पतालों में से एक टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर इलाज उपलब्ध कराने के लिए एक समर्पित संस्था है, और चिकित्सा क्षेत्र में उत्तम सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। शहर के बीचों-बीच स्थित यह मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल नवीनतम तकनीक, उन्नत मशीनों और कुशल और अनुभवी चिकित्सकों और विशेषज्ञों से युक्त है। मरीजों को यहां सभी प्रकार की विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। यह अस्पताल एक ही छत के नीचे हर मर्ज का प्रभावी इलाज उपलब्ध करा रहा है।
आम लोगों के लिए टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बना वरदान
लखनऊ स्थित टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान बनकर सामने आया है। अस्पताल प्रबंधन हमेशा इस बात का खास ख्याल रखता है कि मरीजों को चिकित्सीय सेवाओं और सुविधाओं से वंचित ना होना पड़े। अस्पताल में 300 बेड्स की व्यवस्था है। बेहतर इलाज के लिए हर दिन हजारों लोग लखनऊ आते हैं।
अस्पताल इन बीमारियों को दूर करने में निभा रहा अपनी सक्रिय भूमिका
अस्पताल 2018 से शहर में सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहा है। यह अस्पताल पहले गुणवत्तायुक्त स्त्री रोग उपचार और प्रसूति उपचार के लिए जाना जाता था। वर्तमान में यह अस्पताल हृदय विज्ञान, तंत्रिका विज्ञान, हड्डी रोग, दंत चिकित्सा देखभाल, मूत्रविज्ञान और गुर्दे, प्रसूति व स्त्री रोग, ऑन्कोलॉजी व आपातकालीन सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
अस्पताल में बेहतरीन आईसीयू सुविधाएं, पैथोलॉजी लैब और रेडियो डायग्नोसिस की सुविधा उपलब्ध है। रोगी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अस्पताल में ओपीडी, आपातकालीन वार्ड और निजी वार्ड की भी व्यवस्था है।
पारदर्शी चिकित्सा व्यवस्था
चिकित्सा को सुलभ बनाने के लिए मुख्य रूप से प्रौद्योगिकी के उपयोग के अलावा भी प्रयास किए जा रहे हैं। लखनऊ में बेहतरीन चिकित्सा देखभाल का लाभ उठाने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल बेहतर और पारदर्शी चिकित्सीय वातावरण बनाने की दिशा में अग्रसर है।
अस्पताल में उपलब्ध इलाज व सुविधाएं
-ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा
-हरनिया, फेफड़े का कैंसर, दिमागी ट्यूमर, यकृत कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, हार्ट अटैक होने पर बेहतर इलाज
-मूत्र संबंधी समस्याओं का प्रभावी इलाज उपलब्ध
-बोन मैरो ट्रांसप्लांट-उच्च रक्त - चाप का इलाज
-इमरजेंसी सुविधा चौबीस घंटे उपलब्ध
-क्रिटिकल केयर यूनिट, आईसीयू की सुविधा
-चौबीस घंटे ओपीडी की सुविधा
-जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जरी सुविधा उपलब्ध
-वेंटीलेटरयुक्त एनआईसीयू की सुविधा उपलब्ध
-दूरबीन विधि से पथरी के ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध
-एक्स- रे की सुविधा उपलब्ध
-पैथोलॉजी की चौबीस घंटे सुविधा उपलब्ध
-फार्मेसी चौबीस घंटे सुविधा उपलब्ध
-एंबुलेंस सेवा की चौबीस घंटे सुविधा उपलब्ध
टेंडर हॉस्पिटल में स्थापित विभिन्न मेडिकल विभाग
-यूरोलॉजी विभाग
-नेफरोलॉजी विभाग
-रोबोटिक सर्जरी
-कार्डियोलॉजी
-कैथ लैब
-प्रसूति एवं स्त्री रोग
-आईवीएफ
-आर्थोपेडिक विभाग
-न्यूरो सर्जरी
-पल्मोनोलॉजी
-न्यूरो फिजिशियन
-बाल चिकित्सा विभाग
-ऑन्कोलॉजी विभाग
-गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग
-नेत्र विज्ञान विभाग
-ईएनटी विभाग
-ब्लड बैंक विभाग
-जनरल सर्जरी विभाग
-फिजियोथेरेपी विभाग
हॉस्पिटल की पहचान
-टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एक बेहतर वातावरण में उत्कृष्ट सेवाएं देता है।
-यहां उपलब्ध सेवाएं गुणवत्ता उन्मुख हैं, जहां हर वर्ग जैसे- नवजात शिशु, बच्चों, युवाओं व वृद्धजनों की बेहतर देखभाल की जाती है।
-यहां की कुशल टीम को भारत के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में वर्षों का अनुभव है-क्षेत्र में प्रभावी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराकर आज यह अस्पताल लोगों के विश्वास का केंद्र बन गया है।
भारत के कुशल चिकित्सकों से लें परामर्श
टेंडर पॉम मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में इलाज के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। यहां मौजूद चिकित्सक अपने - अपने क्षेत्र में बेहद अनुभवी हैं।
पता :
सेक्टर-7 गोमती नगर एक्सटेंशन, इकाना स्टेडियम के पास, लखनऊ यूपी।
फोन : 0522 3500111
वेबसाइट : www.tenderpalm.com
ईमेल : info@tenderpalm.com
(इस लेख में किए गए दावों की सत्यता की पूरी जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति/संस्थान की है।)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।