Hindi Newsबिहार न्यूज़Wife killed husband in extra affair in Bettiah Bihar arrested with boyfriend

प्रेमी पर पति कुर्बान; बेवफा बीवी ने कराई संजीव वर्णवाल की हत्या, 5 लाख में जान का सौदा

  • बिहार के नरकटियागंज में बिजली विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल की हत्या उसकी पत्नी ने ही पांच लाख रुपये सुपारी की देकर कराई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 01:01 PM
share Share
Follow Us on
प्रेमी पर पति कुर्बान; बेवफा बीवी ने कराई संजीव वर्णवाल की हत्या, 5 लाख में जान का सौदा

बिहार के नरकटियागंज में बिजली विभाग में कार्यरत कार्यपालक सहायक संजीव वर्णवाल की हत्या उसकी पत्नी ने ही पांच लाख रुपये सुपारी की देकर कराई थी। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। संजीव की पत्नी निशा वर्णवाल, साठी थाने के बसंतपुर गांव निवासी सचिन कुमार सहनी उर्फ मोगल सहनी, मुकेन्द्र कुमार उर्फ नकुल कुमार व बलथर थाने के छोटका धनकुटवा गांव निवासी रामाशीष कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

घटना में शामिल सिरिसिया थाने के चुहड़ी गांव का चंदन पासवान फिलहाल पकड़ में नहीं आ सका है। संजीव की बीते 17 फरवरी को मॉर्निंग वॉक के दौरान पत्नी के सामने चार अपराधियों ने चाकू से गोद और गोली मारकर हत्या कर दी थी। एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीआईयू टीम का गठन कर अनुसंधान शुरू किया गया। तकनीकी साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज से घटना में शामिल चार अपराधियों को चिह्नित किया गया। अनुसंधान में मानवीय आसूचना से जानकारी मिली कि सीसीटीवी फुटेज में लाल और उजले रंग के जैकेट में दिख रहा अपराधी सचिन कुमार है। यह भी पता चला कि उसने निशा के प्रेम में हत्या की घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें:मुंगेर मे एनकाउंटर; फरार बदमाश ने पुलिस पर की फारयिंग, पुलिस की गोली से घायल

सीसीटीवी फुटेज से भी सचिन की पहचान की गयी। वर्ष 2021 में निशा से प्रेम प्रसंग का विरोध करने पर सचिन ने निशा के भांजे बिट्टू कुमार को चाकू से गोद जख्मी कर दिया था। मामले में सचिन के विरुद्ध साठी थाने में एफआईआर भी दर्ज है। तथ्यों की जांच में साठी थाने से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि सचिन अपराधी मुकेन्द्र के साथ जेल जा चुका है। ई-प्रेषन एप से जांच करने पर सचिन का फोटो मिला। इसमें घटना के समय सीसीटीवी में लाल व उजले रंग का जैकेट पहना युवक सचिन ही निकला। बाद में साठी थाने के सहयोग से सचिन उर्फ मोगल को गिरफ्तार किया गया

ये भी पढ़ें:चीटिंग विवाद में मैट्रिक छात्र की हत्या पर सासाराम में बवाल, एक गिरफ्तार
ये भी पढ़ें:गया में हवाला के 1.06 करोड़ जब्त, राजस्थान का धंधेबाज गिरफ्तार

पति को भी थी प्रेम प्रसंग की जानकारी

निशा के प्रेम प्रसंग की जानकारी संजीव को भी थी। हालांकि, उसने लोकलाज से इस बात की जानकारी किसी को नहीं दी थी। इस बीच वह अपनी पत्नी को समझाता भी था, लेकिन निशा ने उसकी बातों को दरकिनार किया और साजिश कर पति की हत्या करवा दी। हत्या के बाद उसने घटना को जमीन विवाद का रूप देकर सोनारपट्टी के मोहित राज व सभापति रीना देवी के पुत्र सत्यम श्रीवास्तव को फंसाने की साजिश रची। आरोपों के आधार पर मोहित राज को जेल जाना पड़ा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें