Hindi Newsबिहार न्यूज़Encounter in Munger Bihar Miscreant Nitish absconding from custody fire on police injured in retaliation

मुंगेर मे एनकाउंटर; कस्डी से फरार बदमाश नीतीश ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में जख्मी

  • पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सात धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में सिगरेट लाने से मना करने पर मासूम अंशु कुमार के सिर में पड़ोसी नीतीश कुमार ने गोली मार दी थी।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, धरहरा, एक संवाददाताFri, 21 Feb 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
मुंगेर मे एनकाउंटर; कस्डी से फरार बदमाश नीतीश ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी कार्रवाई में जख्मी

बिहार के मुंगेर में पुलिस एन्काउंटर में एक बदमाश जख्मी हो गया। शुक्रवार की सुबह धरहरा थाना क्षेत्र के मुरकट्टास्थान के पास अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड हो गई। बताया जाता है कि पुलिस अभिरक्षा से फरार अपराधी को पकडने गई पुलिस पर गोलीबारी हुई। घटना मे अपराधी नीतीश कुमार के दाये पैर मे गोली लगी है। हाल ही मे अपराधी नीतीश ने 8 साल के मासूम अंशु कुमार को गोली मारने में फरार चल रह था।

पुलिस ने जख्मी अपराधी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया कराया है। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सात धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में सिगरेट लाने से मना करने पर मासूम अंशु कुमार के सिर में पड़ोसी नीतीश कुमार ने गोली मार दी थी। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। 20 फरवरी को पटना पुलिस ने उक्त अपराधी को पकड़कर धरहरा थाना पुलिस के हवाले किया।

ये भी पढ़ें:परीक्षा कक्ष में नकल नहीं कराने पर मर्डर, सासाराम में मैट्रिक छात्र की हत्या

एसपी ने बताया कि हथियार बरामदगी के दौरान अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। अहले सुबह गुप्त सूचना पर पुलिस छापेमारी की गयी तो अपराधी ने गोलीबारी शुरू कर दी। घटना मे एसएचओ धरहरा धीरेन्द्र कुमार पाठक बाल बाल बचे। आत्मरक्षार्थ मे पुलिस ने गोली चलाई और बदमाश जख्मी हो गया। उसके पैर में गोली लगी है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़ें:चीटिंग विवाद में मैट्रिक छात्र की हत्या पर सासाराम में बवाल, एक गिरफ्तार

बताते चलें कि आरोपी ने इसी साल सात जनवरी को गांव के एक मासूम बच्चे अंशु कुमार के सिर में छोटी सी बात के लिए गोली मार दी थी। बच्चे को उसने सिगरेट लाने के लिए बोला था तो इनकार कर दिया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन हथियार बरामदगी के लिए चल रही कार्रवाई के दौरान वह फरार हो गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें