Hindi Newsबिहार न्यूज़Rs 1 crore 6 lakh seized Hawala in Gaya Rajasthan person arrested Income tax team arrived from Patna

गया में हवाला के 1.06 करोड़ जब्त, राजस्थान का धंधेबाज गिरफ्तार; पटना से आयकर टीम पहुंची

  • बिहार के गया में हवाला के एक करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गयी है। पुलिस ने गुरुवार को अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक करोड़ 6 लाख 29 हजार रुपये जब्त किया। इस सिलसिले में पुलिस ने राजस्थान के निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, सासाराम/डेहरी, हिटीFri, 21 Feb 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
गया में हवाला के 1.06 करोड़ जब्त, राजस्थान का धंधेबाज गिरफ्तार; पटना से आयकर टीम पहुंची

बिहार के गया में हवाला के एक करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त की गयी है। पुलिस ने गुरुवार को अवैध कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए एक करोड़ 6 लाख 29 हजार रुपये जब्त किया। इस सिलसिले में पुलिस ने राजस्थान के निवासी सुनील शर्मा को गिरफ्तार किया है। वह पिपरपांती मोहल्ले में नरेश मिश्रा के मकान में किराये के फ्लैट में रहकर यह अवैध धंधा कर रहा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। सूचना मिलने पर पटना से आयकर विभाग की टीम भी गया पहुंच गई है। दोनों एजेंसियां पूरे रैकेट को खंगाले में जुट गए हैं।

बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वहां नकली नोटों का जखीरा है, लेकिन छापेमारी के दौरान जब तलाशी ली गई तो हवाला के जरिए लाए गए एक करोड़ छह लाख 29 हजार रुपये बरामद हुए। उन रुपयों को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है। आरोपित व्यक्ति के पैन कार्ड को उल्लेखित करते हुए रुपये बैंक में जमा कराया जाएगा।

एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर कोतवाली, सिविल लाइन थाना और पुलिस इंटेलिजेंस की टीम ने संयुक्तरूप से कोतवाली थाना इलाके के पिपरपांती मोहल्ले में छापेमारी कर रुपये बरामद कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुनील शर्मा राजस्थान के चुरू जिले के राजलदंग थाना क्षेत्र के बिना बेसर गांव का रहने वाला है। पुलिस के पूछताछ में गिरफ्तार आरोपित सुनील शर्मा ने बताया कि उसके पास से बरामद रुपये राजस्थान के एक कारोबारी के हैं। वह उसके लिए काम करता है।

पटना से आयकर की टीम पहुंची, पूछताछ शुरू

गया पुलिस की इस बड़ी सफलता के बाद पटना से आयकर विभाग की तीन सदस्यीय टीम गया पहुंची। आयकर अधिकारियों ने आरोपित से प्रारंभिक पूछताछ की और फिर उसे अपने साथ पटना ले गई। जांच में यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका उपयोग किसके लिए किया जाना था।

पूछताछ के बाद हवाला कारोबार के पूरे नेटवर्क को खंगाला जायेगा। एसएसपी आनंद कुमार ने कहा कि गया पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता के रूप में देखा जा सकता है। इससे न केवल हवाला कारोबारियों पर लगाम लगेगी, बल्कि काले धन के लेन-देन पर भी रोक लगाने में मदद मिलेगी।

राशि को किसी के पास पहुंचाया जाना था

पुलिस ने बताया कि आरोपित को एक नबंर मिलने वाला था। उस नबंर वाले व्यक्ति के निर्देश पर रुपये को उस जगह तक पहुंचना था। लेकिन, पुलिस ने उसके पहले ही रुपये बरामद कर लिया। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि यह रुपये कब, कहां और किसके पास पहुंचने थे। इस छापेमारी के बाद गया शहर में हड़कंप मच गया है। हवाला का इतना बड़ा नेटवर्क स्थानीय स्तर पर कैसे संचालित हो रहा था। इस पर पुलिस गहन जांच कर रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन लोग शामिल हैं और यह रकम कहां भेजी जानी थी।

हवाला के जरिए काले धन को सफेद करने का खेल

हवाला एक अवैध वित्तीय लेन-देन प्रणाली है, जिसके तहत बिना किसी आधिकारिक रिकॉर्ड की बड़ी रकम एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजी जाती है। इस मामले में भी शक जताया जा रहा है कि यह धन हवाला के जरिए बाहर भेजा जाना था। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस रकम का संबंध किन लोगों से है और क्या इसमें किसी बड़े गिरोह का हाथ है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें