Hindi Newsबिहार न्यूज़Agitation in Sasaram over Matriculation student shot murder in cheating dispute one arrested after road jam

चीटिंग विवाद में मैट्रिक छात्र की गोली मारकर हत्या पर सासाराम में बवाल, सड़क जाम के बाद एक गिरफ्तार

  • परीक्षा भवन में कॉपी नहीं दिखाने के विवाद में गुरुवार की शाम गोलीबारी में दो छात्र जख्मी हो गए। उनमें से एक अमित की देर रात मौत हो गई। शुक्रवार को लोगों का गुस्सा सड़क पर फूटा।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 Feb 2025 10:57 AM
share Share
Follow Us on
चीटिंग विवाद में मैट्रिक छात्र की गोली मारकर हत्या पर सासाराम में बवाल, सड़क जाम के बाद एक गिरफ्तार

बिहार के रोहतास में एग्जाम हॉल में चीटिंग को लेकर मैट्रिक छात्रों के दो गुटों में खूनी झड़प हो गई। गोली मारकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। जिले के एनएच टू सिक्स लेन पर मैट्रिक परीक्षार्थियों के बीच गोलीबारी जिसमें दो छात्र घायल हो गए। गुरुवार की आधी रात को इलाज के दौरान एक की मौत हो हो गई जिसके बाद शुक्रवार की सुबह आक्रोशित परिजनों ने जीटी रोड सिक्स लेन को जाम कर दिया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन किया। जाम के कारण जीटी रोड पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई है।

ज्ञात हो कि गुरुवार शाम परीक्षार्थियों के बीच चीटिंग विवाद को लेकर मारपीट और गोलीबारी हुई थी। जिसमें डेहरी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शंभू बिघा गांव के मंजू यादव का बेटा अमित कुमार और कमलेश सिंह का बेटा संजीत कुमार गांली लगने से घायल हो गए थे। इसमें इलाज के दौरान अमित कुमार की मौत हो गई है। इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया है। करीब डेढ़ घंटे तक सड़क जाम के बाद एएसपी कोटा किरण द्वारा जाम स्थल पर पहुंचकर आश्वास

अमित कुमार- फाइल फोटो

न दिए जाने के बाद सड़क जाम हटाया गया।

ये भी पढ़ें:परीक्षा कक्ष में नकल नहीं कराने पर मर्डर, सासाराम में मैट्रिक छात्र की हत्या

इधर मामले में पुलिस ने एक आरोपी सुमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त हथियार को भी झाड़ी से बरामद किया गया है। एसपी रौशन कुमार ने कहा कि एक अभयुक्त की गिरफ्तारी हुई है, तथा एक हथियार भी बरामद हुआ है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

ये भी पढ़ें:सासाराम में मैट्रिक परीक्षार्थियों के विवाद क्यों हुआ बीच गोलीबारी, दो जख्मी

बिहार में बीएसईबी द्वारा दसवीं बोर्ड की परीक्षा ली जा रही है। 17 फरवरी से आयोजित परीक्षा 25 फरवरी तक चलेगी। इसमें 15 लाख से अधिक छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं। कदाचार मुक्त परीक्षा की पूरी तैयारी की गयी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें