Hindi Newsबिहार न्यूज़We will provide 12 lakh jobs and 24 lakh employment before the elections claims Labour Minister Santosh Singh

चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी, 24 लाख रोजगार देकर रहेंगे; श्रम मंत्री संतोष सिंह का दावा

श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने बड़ा दावा किया है। उन्होने कहा कि बिहार चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां और युवाओं को 24 लाख रोजगार देंगे। नीतीश कुमार का जो सपना है, उसे पूरा करने के लिए श्रम विभाग संकल्पित है। श्रम विभाग आने वाले 10 महीनों में 1 लाख रोजगार देगा।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 10 Jan 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on

बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने दावा किया है, कि बिहार चुनाव से पहले 12 लाख नौकरियां और युवाओं को 24 लाख रोजगार देंगे। मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए श्रम विभाग भी संकल्पित है। चुनाव में हम लोग तभी जाएंगे, जब इस वादे को पूरा कर लेंगे। उन्होने कहा कि जब एनडीए की सरकार बनी तब मुख्यमंत्री ने कहा था कि 10 लाख नौकरी और 20 लाख रोजगार देंगे। फिर उन्होने नौकरियां बढ़ाकर 12 लाख और रोजगार 24 लाख देने का ऐलान किया था।

श्रम मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि बीते 6 महीने में सिर्फ श्रम विभाग ही 43 हजार 714 लोगों को नौकरी के अवसर प्रदान किया है। आने वाले 10 महीनों में श्रम विभाग एक लाख युवाओं को रोजगार के अवसर देगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के सपने को पूरा करेंगे। श्रम मंत्री ने कहा कि 16 जनवरी से राज्य के सभी जिलों में नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला 2024-25 का आयोजन होगा। इस मेला का उद्देश्य राज्य के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार का अवसर उपलब्ध कराना है। व्यावसायिक मार्गदर्शन देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा।

ये भी पढ़ें:सारे भ्रम तोड़ने खुद नीतीश कुमार ने मोर्चा संभाला; फिर बोले- NDA में ही रहेंगे
ये भी पढ़ें:नीतीश कुमार से उर्जावान सीएम कौन, विजय चौधरी ने तेजस्वी को दिया करारा जवाब

उन्होने बताया कि यह मेला बिहार में 2008-09 से चलाए जा रहे सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल 42 नियोजन मेला आयोजित होंगे। विभागीय आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2024-25 में अब तक 43 हजार 741 युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए हैं। मंत्री ने बताया कि नियोजन मेले में निजी क्षेत्र की कई प्रतिष्ठित कंपनियां एमआरएफ, एल एंड टी, टाज सिटी सेंटर, लेमन ट्री प्रीमियर, एसआईएस, जोमैटो, रिलायंस जियो, एलआईसी, वाकरो सहित विभिन्न कंपनियां शामिल होंगी। ये कंपनियां युवाओं को 10 से 30 हजार रुपए तक वेतन पर रोजगार के अवसर देंगे। मेला में आईटी, हेल्थ केयर, ऑटोमोबाइल, माइक्रो फाइनेंस, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों में तकनीकी और गैर-तकनीकी योग्यताओं के लिए रोजगार के अवसर मिलेंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें