Hindi Newsबिहार न्यूज़Very good everything is happening thats what we have come to see CM Nitish inspected Chhath Ghats

बहुत अच्छा, सब चीज हो रहा है, वही देखने आए हैं; सीएम नीतीश ने छठ घाटों का लिया जाएजा

आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर आज सीएम नीतीश कुमार ने छठ घाटों का निरीक्षण किया। स्टीमर से नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक का जायजा लिया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों को घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में निर्देश दिए।

sandeep हिन्दुस्तानSat, 26 Oct 2024 03:08 PM
share Share

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोक आस्था के महापर्व छठ 2024 के मद्देनजर छठ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टीमर द्वारा नासरीगंज घाट से कंगन घाट तक के तमाम गंगा घाटों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने घाटों की सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। सीएम नीतीश ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि छठ व्रतियों को अर्घ्य देने में कोई परेशानी न हो, इसकी व्यवस्था सुनिश्चित करें। छठ व्रतियों की सुविधाओं का विशेष ख्याल रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये छठ घाटों का निर्माण करें। गंगा नदी के जलस्तर एवं प्रवाह को देखते हुये छठ घाटों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखें। छठ घाटों के पास सुरक्षा के दृष्टिकोण से मजबूत बैरिकेडिंग करायें। घाटों के पहुंच पथ एवं गंगा नदी किनारे की सड़कों के पास भी छठ व्रतियों के सुचारू आवागमन हेतु बैरिकेडिंग करायें।

ये भी पढ़ें:मिशन 2047 की ओर बढ़ी नीतीश सरकार, हर विभाग का विजन डॉक्यूमेंट तैयार होगा

छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान सीएम काफी खुश नजर आए। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि सब बहुत अच्छा है, लोगों को पूजा करने में सहूलियत होगी, वही सब देखने हमलोग आए हैं। सबकुछ हो रहा है, चिंता की कोई बात नहीं है, सब बहुत अच्छा होगा। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नन्दकिशोर यादव, बिजली मंत्री बिजेंद्र यादव, पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा सहित कई लोग साथ में मौजूद रहे। आपको बता दें कि दिवाली के बाद 5 नवंबर को छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें