बिहार में खड़ी गाड़ी का यूपी में कट गया चालान, मैसेज देख मालिक हुआ हैरान
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में परिवहन विभाग ने बिहार के रोहतास जिले में खड़ी एक गाड़ी का चालान काट दिया। जब काराकाट निवासी वाहन मालिक के पास 5 हजार रुपये के चालान का मैसेज आया तो वह परेशान होकर थाने पहुंच गया।
उत्तर प्रदेश के परिवहन का अजीबो-गरीब कारनामा सामने आया है। बिहार के रोहतास जिले में खड़ी हार्वेस्टर गाड़ी का यूपी के लखनऊ में 5 हजार रुपये का ट्रैफिक चालान काट दिया गया। गाड़ी के मालिक को जब मोबाइल फोन पर चालान का मैसेज आया तो, वह उसे देखकर हैरान रह गया। इसके बाद परेशान मालिक ने काराकाट पुलिस थाने में शिकायत की। वहीं, कई ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें दूसरे राज्यों में बिना गए गाड़ियों के चालान कट रहे हैं।
बताया जा रहा है कि काराकाट के लोरीबांध निवासी रामबचन सिंह के पुत्र परमेंद्र सिंह की हार्वेस्टर उनके घर के बाहर में तिरपाल से ढंक कर खड़ी थी। लेकिन यूपी के बनारस से लखनऊ के बीच में किसी ट्रक की फोटो खींचकर हार्वेस्टर का चालान काट दिया गया है। उनके पास जब पांच हजार रुपये के ई-चालान का मैसेज आया तो वे हैरान रह गए। परमेंद्र ने काराकाट थाने में लिखित आवेदन देकर शिकायत की है।
अपर थानाध्यक्ष रवि भूषण कुमार ने कहा कि मामले में आवेदन मिला है। जिसमें लोरीबांध निवासी परमेंद्र सिंह ने कहा है कि उनके घर के बाहर हार्वेस्टर नंबर बीआर 24 जीसी 8388 खड़ी है। 15 जनवरी 2025 की दोपहर 1:45 बजे उनकी गाड़ी का चालान कट गया। चालान भी बिहार में न होकर लखनऊ शहर की है। मामले की जांच की जा रही है।