Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Varanasi Deoghar and Gaya Howrah Vande Bharat express trains regular run announced see dates shedule

वाराणसी-देवघर 16 से, गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से नियमित चलेगी; देखें टाइम टेबल

गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की बुकिंग शुरू हो गई है। 18 सितंबर से इसका नियमित परिचालन शुरू होगा। वहीं, गया-नवादा-किऊल होकर चलाई जाने वाली वाराणसी से देवघर वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन उद्घाटन के अगले दिन 16 सितंबर को ही शुरू होने वाला है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 14 Sep 2024 01:15 AM
share Share

गया से हावड़ा और वाराणसी से देवघर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुभारंभ 15 सितंबर को हो जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को इन ट्रेनों को वर्चुअल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। हालांकि, गया हावड़ा वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन 18 सितंबर से और वाराणसी-देवघर का 16 सितंबर से शुरू होगा। वाराणसी और देवघर के बीच चलने वाली ट्रेन गया होकर गुजरेगी, जिससे बिहार के रेलयात्रियों को भी वाराणसी और देवघर आने-जाने की सुविधा मिलेगी।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि गया और हावड़ा के बीच आधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त सेमी हाईस्पीड वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू होने वाला है। गाडी सं. 22303 एवं 22304 हावड़ा-गया-हावड़ा वंदे भारत गुरुवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी। वहीं, गया-नवादा-किऊल के रास्ते वाराणसी और देवघर के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन होगा। 16 सितंबर से गाड़ी सं. 22500 एवं 22499 वाराणसी-देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन का नियमित परिचालन होना है। यह ट्रेन वाराणसी और देवघर से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलेगी।

ये भी पढ़े:गया के लिए 15 सितम्बर बेहद खास, गुजरेंगी 3 वंदे भारत ट्रेन

गया से हावड़ा की बुकिंग शुरू, 6 घंटे में पूरा होगा सफर

गया से हावड़ा के बीच चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग शुरू हो गई है। गया से हावड़ा तक एसी चेयर कार में एक सीट का किराया 1300 रुपये है, जबकि एग्जीक्युटिव क्लास में यात्रा करने के लिए 2365 रुपये चुकाने होंगे। यह ट्रेन गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के अन्य 6 दिन गया जंक्शन से दोपहर में 3.15 बजे खुलेगी और रात को 9.05 बजे हावड़ा पहुंचेगी। दोनों शहरों के बीच की दूरी यह अधिकतम 6 घंटे में कवर करेगी। वंदे भारत ट्रेन का स्टोपेज कोडरमा, पारसनाथ, धनबाद, आसानसोल और दुर्गापुर में भी होगा।

ये भी पढ़े:पहाड़ और नदियों से होकर गुजरेगी भागलपुर हावड़ा वंदे भारत, रोमांचक होगा सफर

बता दें कि 15 सितंबर को ही पीएम मोदी बिहार को दो और वंदे भारत की भी सौगात देंगे। इसी दिन पटना से टाटानगर और भागलपुर से हावड़ा के बीच भी वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जाएगी। भागलपुर-हावड़ा ट्रेन का नियमित परिचालन 17 सितंबर से शुरू होगा। वहीं, पटना-टाटानगर वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्युल जारी होना बाकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें