Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़15 September very special for Gaya as three Vande Bharat Express will arrive at station

गया के लिए 15 सितम्बर बेहद खास, जक्शन से गुजरेंगी 3 वंदे भारत ट्रेन; नीतीश,मांझी समेत इनको न्योता

इस ट्रेन का हरी झंडी दिखाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रेलवे द्वारा विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। साथ ही गया सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री संतोष सुमन समेत कई गण मौजूद रहेंगे।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 06:39 AM
share Share

बिहार के गया के लिए 15 सितम्बर बेहत खास तारीख साबित होने जा रहा है। जंक्शन से होकर 15 सितम्बर को तीन नई वंदे भारत ट्रेन गुजरेगी। इसके शुभारंभ को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। उद्घाटन समारोह को लेकर गया जंक्शन के 6-7 नम्बर प्लेटफार्म पर सभा स्थल बनाया जा रहा है। इस विशेष अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रेलवे की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी न्योता भेजा गया है।

उद्घाटन समारोह में की तैयारी जोरों पर है। इस ट्रेन का हरी झंडी दिखाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को रेलवे द्वारा विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। साथ ही गया सांसद सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी, औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, मंत्री संतोष सुमन सहित अन्य सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, एमएलसी, पूर्व विधायक, पूर्व एमएलसी, राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों,गणमान्य लोगों रेलवे के माध्यम से समारोह में भाग लेने की लिए आमंत्रित किये जा रहे है।

ये भी पढ़े:Pitru Paksh Mela: पिंडदानियों के स्वागत में गयाजी तैयारी, मुफ्त रहने की व्यवस्था

रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। समारोह में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रोग्राम की प्रस्तुति होगी। इसके अलावे बच्चे लेखन और चित्रकला पेंटिंग का प्रतियोगिया भी भाग लेंगे जिसके आयोजन की तैयारी की जा रही है। सफल प्रतिभागियों को मंच के माध्यम से पुरस्कृत करने की भी योजना है।

डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम राजेश गुप्ता गया जंक्शन आये और वंदे भारत ट्रेन उद्घाटन समारोह की तैयारी को लेकर बुधवार को तैयारी व्यवस्था का जायजा लिया। सभा स्थल का भी निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को कई विशेष दिशा निर्देश दिया। 15 सितम्बर को गया जंक्शन से गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस सहित पटना-टाटा वंदे भारत और देवघर-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ होगा। गया जंक्शन रुट से पहले से दो वंदे भारत एक्सप्रेस पटना-रांची और रांची बनारस का परिचालन हो रहा है। इस तरह अब गया जंक्शन से पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन होने लगेगा। डीआरएम के साथ डिवीजन के ब्रांच अधिकारियों के साथ गया जंक्शन के मुख्य वाणिज्य पर्यवेक्षक लोकेश कुमार, सीआईटी आर आर सिन्हा, आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें