Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़union minister giriraj singh share picture with trishul

हमले की कोशिश के बाद त्रिशूल लेकर खड़े दिखे गिरिराज सिंह, लिखा- धर्म की रक्षा के लिए जरूरी है

इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अपने हाथ में त्रिशूल लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, 'त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आपसब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है।'

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 1 Sep 2024 05:55 AM
share Share

मोदी सरकार के मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश के बाद अब सांसद ने अपनी एक नई तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वो त्रिशूल लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अभी हाल ही में बिहार के बेगूसराय जिले में गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की गई थी जिसके बाद अब केंद्रीय मंत्री ने यह तस्वीर शेयर की है। 

इस तस्वीर में केंद्रीय मंत्री अपने हाथ में त्रिशूल लेकर खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने एक्स पर लिखा, 'त्रिशूल हमारा गौरव व स्वाभिमान है। हम-आपसब जब त्रिशूल की रक्षा करेंगे तो त्रिशूल से भी हमारी रक्षा होगी। धर्म के रक्षार्थ यह आवश्यक भी है और हमारा कर्तव्य भी है।'

गिरिराज सिंह से जब त्रिशूल वाली तस्वीर को लेकर सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा, 'त्रिशूल एक तरह से भगवान की पहचान होती है। मैंने यही कहा है कि त्रिशूल हमारी धर्म का प्रतीक है। हम अपने घर में त्रिशूल रखें। त्रिशूल का सम्मान करें, त्रिशूल की रक्षा करें तो जरूरत पड़ेगा तो त्रिशूल हमारी रक्षा करेगा।'

 गिरिराज सिंह ने अपने ऊपर हमले की कोशिश को लेकर कहा, 'मुस्लिम लोगों के ठेकेदार भले ही लोगों को डराने की कोशिश करते हैं और कांग्रेस ने कहा था कि भारत को बांग्लादेश बना देंगे। आज जो घटनाएं हो रही हैं इस घटना से कोई डरने वाला नहीं है। ऐसी घटनाओं से मुकाबला करना जानते हैं।

आपको बता दें कि बेगूसराय जिले में एक शख्स ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की थी। शनिवार को जिले के बलिया प्रखंड परिसर में स्थित सभागार भवन में शनिवार को एक शख्स शहजादुज्जमा उर्फ सैफी ने गिरिराज सिंह पर हमले की कोशिश की थी। बाद में यह जानकारी सामने आई थी कि हमलावर बलिया नगर परिषद क्षेत्र के लखमिनिया वार्ड-25 के पार्षद हैं और वो आम आदमी पार्टी के नेता है।

इस हमले को लेकर यह जानकारी सामने आई थी कि इस दिन दोपहर के वक्त जनता दरबार के खत्म होने के बाद जब केंद्रीय मंत्री वहां से निकले तब सैफी ने गिरिराज सिंह को अपना आवेदन दिया और वही पर उनसे कुछ बातचीत भी की। चलते वक्त केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आपके द्वारा पूछे गए सभी सवालों का जवाब दे दिया गया है। इस पर सैफी ने मुर्दाबाद के नारे लगाए थे और प्रखंड कार्यालय परिसर में केंद्रीय मंत्री पर मुक्ता चला दिया था। हालांकि, इस हमले के बाद गिरिराज सिंह के समर्थकों ने आरोपी कि पिटाई कर दी थी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें