200 मजिस्ट्रेट, 1000 पुलिस और कंट्रोल रूम; होली पर पटना में इन जगहों पर विशेष पहरा
- जिन जगहों पर पिछले वर्षों में दो गुटों में झड़प होने की घटनाएं हुई हैं, वहां सुरक्षा के विशेष व्यवस्था की गई है। फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और सब्जीबाग में पुलिस और मजिस्ट्रेट की पर्याप्त संख्या रखी गई है। आसपास के थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है।

पटना जिले में होली पर कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए 200 मजिस्ट्रेट और एक हजार पुलिस बल की तैनाती होगी। सात जगहों पर कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे। 14 से 16 मार्च तक संवेदनशील जगहों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाएंगे। जिले में 76 जगहों को संवेदनशील घोषित किया गया है, जहां तीन दिनों तक विशेष चौकसी रहेगी। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने सभी मजिस्ट्रेट को सर्तक रहने को कहा है। रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
देश के अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को असुविधा नहीं हो, इसलिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर वाहनों के पर्याप्त इंतजाम करने को कहा गया है। एडीएम विधि व्यवस्था राजेश रौशन ने बताया कि शहर के प्रमुख चौक-चौराहे आयकर गोलंबर, कारगिल चौक, हड़ताली मोड, चितकोहरा गोलंबर, रेलवे स्टेशन गोलंबर, सगुना मोड, अशोक राजपथ, पटना सिटी, बैरिया बस स्टैंड के अलावा दानापुर, खगौल, फुलवारीशरीफ आदि जगहों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे। पीएमसीएच , एनएमसीएच, आईजीआईएमएस, गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के अधीक्षक को अलर्ट रहने को कहा गया है।
अस्पतालों में इमरजेंसी में तीन दिन तक बेड सुरक्षित रहेंगे। पटना शहर में 12 जगहों पर एंबुलेंस की तैनाती रहेगी। सभी अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाए जाएंगे। अपने अपने क्षेत्र में एसडीएम के नेतृत्व में टीम गठित रहेगी जो शांति व्यवस्था को देखेगी। इधर डीएम ने लोगों से होली का पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की है।
फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और सब्जीबाग में विशेष सतर्कता
जिन जगहों पर पिछले वर्षों में दो गुटों में झड़प होने की घटनाएं हुई हैं, वहां सुरक्षा के विशेष व्यवस्था की गई है। फुलवारीशरीफ, पटना सिटी और सब्जीबाग में पुलिस और मजिस्ट्रेट की पर्याप्त संख्या रखी गई है। आसपास के थानों को अलर्ट रहने को कहा गया है। टमटम पड़ाव और आसपास के इलाके में तीन दिनों तक पुलिस की विशेष गश्ती होगी। पटना सदर अनुमंडल में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से इस क्षेत्र की निगरानी की जाएगी। जिला नियंत्रण कक्ष से भी इन जगहों पर निगरानी रखी जाएगी।
कंट्रोल रूम में तैनात रहेंगे 24 मजिस्ट्रेट
गांधी मैदान स्थित जिला नियंत्रण कक्ष में 24 मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी। तीन शिफ्ट में मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। प्रत्येक शिफ्ट में आठ मजिस्ट्रेट रहेंगे। जरूरत के अनुसार इन मजिस्ट्रेटों को घटनास्थल पर भेजा जाएगा। इसके अलावा 50 पुलिसबल को भी नियंत्रण कक्ष में सुरक्षित रखा जाएगा। कंट्रोल रूम में एक मेडिकल टीम भी तैनात रहेगी। प्रमुख चौक-चौराहों पर भी एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जाएगी। उधर, होलिका दहन के एक दिन पहले 60 दमकल की गाड़ियां तैनात कर दी जाएंगी। हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की भी तैनाती होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।