Hindi Newsबिहार न्यूज़prashant kishor jan suraaj will contest in patna university student union election

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाएगी जन सुराज, प्रशांत किशोर करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

  • माना जा रहा है कि होली के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इसकी घोषणा करेंगे। जन सुराज से जुड़े वरीय छात्र नेता संजीव सरदार और अजय यादव ने बताया कि केन्द्रीय पैनल में सामान्य श्रेणी, ओबीसी, ईबीसी और एससी के उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, वरीय संवाददाता, पटनाTue, 11 March 2025 08:37 AM
share Share
Follow Us on
पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाएगी जन सुराज, प्रशांत किशोर करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनावी दंगल में पहली बार प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के समर्थित उम्मीदवार भी मैदान में उतरेंगे। जन सुराज पूरी तैयारी के साथ उम्मीदवार को मैदान में उतारेगी। सेंट्रल पैनल में अध्यक्ष पद पर दिवेश उर्फ दिनू और कोषाध्यक्ष पर ब्रिजेश कुमार को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। हालांकि अभी नामों पर अंतिम मुहर नहीं लगी है। माना जा रहा है कि होली के बाद जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर इसकी घोषणा करेंगे। जन सुराज से जुड़े वरीय छात्र नेता संजीव सरदार और अजय यादव ने बताया कि केन्द्रीय पैनल में सामान्य श्रेणी, ओबीसी, ईबीसी और एससी के उम्मीदवारों को जगह दी जाएगी।

इधर, दूसरे संगठन के छात्र नेता भी उम्मीदवारों की तलाश में हैं। लेकिन, कोई पत्ता नहीं खोल रहा है। छात्र जदयू के प्रभारी राधे श्याम पीयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष आनंद मोहन भी चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं। पिछली बार जदयू समर्थित उम्मीदवारों ने चार सीटें जीती थीं।

ये भी पढ़ें:होली पर सताएगी गर्मी, सहना होगा 36 डिग्री का टॉर्चर; कैसा रहेगा बिहार में मौसम
ये भी पढ़ें:होली में आने-जाने के लिए वंदे भारत समेत 30 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, देखें टाइम टेबल

विद्यार्थी परिषद ने भी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं की है। विद्यार्थी परिषद के नीतीश पटेल, शशि कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि केन्द्रीय पैनल के पांचों सीटों पर कब्जा जमाएं। वहीं, छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव भी केन्द्रीय पैनल के उम्मीदवारों के लिए विवि में चक्कर लगाते दिखे। एनएसयूआई भी पूरी मजबूती के साथ मैदान में उतरने की तैयारी में है।

ये भी पढ़ें:पबजी खेलने के दौरान सिर में गोली मार कर हत्या, पटना में दोस्त बना कातिल
ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में बर्ड फ्लू की पुष्टि, राज्य में अलर्ट; इंसान कैसे बचें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।