Hindi Newsबिहार न्यूज़two flights are cancel and many other are late at patna airport tejas rajdhani reached late at patna junction

पटना आने वाली 2 विमानें रद्द, 8 देर से पहुंचीं; तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें भी लेट, यात्रियों की फजीहत

  • विमानों के समय से नहीं पहुंचने के कारण कई लोगों के जरूरी काम छूट गए तो कई लोग जरूरी कार्यक्रम में शामिल नहीं सके। रद्द विमानों में एसजी 8721 दिल्ली पटना और एसजी 534 अहमदाबाद पटना शामिल हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, मुख्य संवाददाता, पटनाSun, 26 Jan 2025 08:50 AM
share Share
Follow Us on
पटना आने वाली 2 विमानें रद्द, 8 देर से पहुंचीं; तेजस राजधानी समेत कई ट्रेनें भी लेट, यात्रियों की फजीहत

पटना एयरपोर्ट पर विमानों के रद्द होने का सिलसिला शनिवार को भी बदस्तूर जारी रहा। इस बाबत मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अहमदाबाद और दिल्ली से पटना आने वाली एक- एक उड़ानें रद्द रहीं। पटना से दिल्ली और अहमदाबाद जाने के दौरान भी ये दोनों विमान रद्द रहे। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। समय से नहीं पहुंचने के कारण कई लोगों के जरूरी काम छूट गए तो कई लोग जरूरी कार्यक्रम में शामिल नहीं सके। रद्द विमानों में एसजी 8721 दिल्ली पटना और एसजी 534 अहमदाबाद पटना शामिल हैं।

दूसरी तरफ अन्य लेटलतीफ होने वाली फ्लाइट पर गौर करें तो आईएक्स 2936 बेंगलुरु -पटना एक घंटे, एसजी9721 दिल्ली -पटना 16 मिनट, 6ई6382, हैदराबाद -पटना दो घंटे दो मिनट, एसजी531 बेंगलुरु -पटना चार घंटे 23 मिनट, 6ई921 अहमदाबाद -पटना 15 मिनट, आई एक्स 2894 हैदराबाद -पटना दो घंटे 51 मिनट, 6ई539 चेन्नई -पटना 45 मिनट और आई एक्स2759 भुवनेश्वर -पटना 15 मिनट की देरी से आई।

ये भी पढ़ें:कब बनेगा पटना एयरपोर्ट का टर्मिनल भवन, अलग रास्ता और यू-टर्न बनाने का भी प्लान
ये भी पढ़ें:जमीन माफियाओं की खैर नहीं! बिहार पुलिस ने नकेल कसने के लिए बनाया यह प्लान

ट्रेनों की लेटलतीफी भी जारी

पटना जंक्शन की 11 ट्रेनें शनिवार को देरी से आईं। इससे रेलयात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनों की सूची के अनुसार तेजस राजधानी एक घंटे, बिलासपुर पटना छह घंटे, गरीब रथ एक घंटे 16 मिनट, मगध 30 मिनट, गया पाटिलपुत्र 30 मिनट, मगध डाउन 50 मिनट, विक्रमशिला 50 मिनट, श्रमजीवी एक घंटे देरी से आईं। इसके अलावा दो पैसेंजर ट्रेनें भी 15 से 20 मिनट की देरी से चलीं।

ये भी पढ़ें:गणतंत्र दिवस की सुबह ठंड और कोहरा, कुछ जगहों पर कोल्ड डे; बिहार में मौसम का हाल
ये भी पढ़ें:महाकुंभ जा रहा परिवार कार हादसे का शिकार, बिहार के सैनिक समेत 3 की मौत
अगला लेखऐप पर पढ़ें