Hindi Newsबिहार न्यूज़threat on the name of lawrence bishnoi to nitish government minister santosh singh

बाबा सिद्दीकी जैसा अंजाम होगा, अब नीतीश के मंत्री संतोष सिंह को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी

  • धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह से हत्या हुई है उसी तरह का अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इस धमकी के बाद मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के डीजीपी से इसकी शिकायत की है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 14 Jan 2025 02:56 PM
share Share
Follow Us on

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर अब बिहार सरकार के एक मंत्री को धमकी दी गई है। बिहार सरकार के मंत्री संतोष सिंह से 30 लाख रुपये की मांग की गई है। धमकी देने वाले ने यह भी कहा है कि बाबा सिद्दीकी की जिस तरह से हत्या हुई है उसी तरह का अंजाम भुगतने को तैयार रहो। इस धमकी के बाद मंत्री संतोष सिंह ने बिहार के डीजीपी से इसकी शिकायत की है। डीजीपी ने पूरे मामले में कार्रवाई की बात कही है और फोन नंबर की भी जांच की जा रही है। इस मामले में कोतवाली थाने में केस भी दर्ज किया गया है।

एक मीडिया चैनल से बातचीत में मंत्री संतोष सिंह ने कहा कि उनको कई बार फोन और मैसेज आए। बार-बार वो अंजान नंबर का फोन नहीं उठा रहे थे और फोन कट कर दे रहे थे। इसके बाद उन्हें लगातार मैसेज आने लगे। एक मैसेज में कहा गया था कि सतर्क रहना तुमको 24 घंटे के अंद पता चल जाएगा। संतोष सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले ने उनकी निजी गाड़ी का नंबर भी बताया। इसके साथ ही उसने यह भी कहा कि तुम चाहे डीजीपी को भी कह दो लेकिन अगर पैसा नहीं मिले तो अंजाम भुगतने को तैयार रहो।

ये भी पढ़ें:अब मरीन ड्राइव के नजदीक प्रशांत किशोर का अनशन, प्रशासन से मिली इजाजत; एक शर्त भी

संतोष सिंह बिहार सरकार के श्रम मंत्री हैं। संतोष सिंह ने यह भी कहा है कि यह किसी की शरारत भी हो सकती है। संतोष सिंह ने मीडिया को यह भी बताया कि जिस नंबर से उन्हें लगातार फोन आ रहा है और धमकी देकर पैसे मांगे जा रहे हैं वो नंबर शायद यहां का नहीं है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाले की आवाज भी काफी अलग थी।

श्रम मंत्री ने बताया कि धमकी देने वाले ने कई मैसेज किए हैं और बाकायदा एक स्कैनर भी भेजा है जिसके जरिए 30 लाख रुपये भेजने की बात कही गई है। संतोष सिंह ने कहा कि उन्होंने फोन करने वाले शख्स से यह भी कहा कि तुम मेरे कार्यालय में आओ, मैं तुमसे डरने वाला नहीं हूं।

ये भी पढ़ें:पूछता है बिहार, क्या 20 साल काफी नहीं थे; RJD ने एक्स पर सवाल पूछ सरकार को घेरा

कहा जा रहा है कि संतोष सिंह को जिस नंबर से फोन आ रहा है वो भारत से बाहर का है। फोन करने वाले ने मंत्री से कहा है कि 30 लाख रुपये दे दो नहीं तो ठीक नहीं होगा। इसके बाद मंत्री ने भी यह कहा कि जो करना है कर लो मैं किसी से नहीं डरता। आपको बता दें कि पिछले साल 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या मुंबई में गोली मार कर कर दी गई थी। जांच में इस बात का पता चला था कि बाबा सिद्दीकी को गोली मारने से पहले शूटर लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के संपर्क में थे। पुलिस ने बताया था कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए तीन लोगों को सुपारी दी गई थी।

 

 

ये भी पढ़ें:तेजस्वी ने बिहारियों को गाली दी, गरीबों को लूटा; RJD नेता पर भड़के नित्यानंद राय
अगला लेखऐप पर पढ़ें