Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़this is beginning of wrong tradition of politics Chirag Paswan reacts on rahul gandhi speech in damas

देश को भला-बुरा कहने की आदत…, विदेश में राहुल गांधी के बयान पर भड़के चिराग

चिराग पासवान ने कहा, 'देश को भला-बुरा कहने की राहुल गांधी की आदत हो गई है। यह गलत राजनीति की शुरुआत है। हमेशा से पक्ष और विपक्षा के बीच अलग-अलग राय रहे हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करना गलत है।'

Nishant Nandan एएनआई, पटनाTue, 10 Sep 2024 02:57 AM
share Share

केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने राहुल गांधी के टेक्सास में दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने विदेश जाकर भारत को भला-बुरा कहने की आदत डाली है, वह कहीं न कहीं गलत राजनीति की परंपरा की शुरुआत है।

यूएस के टेक्सास में राहुल गांधी द्वारा दिए गए संबोधन पर चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी और विपक्षी पार्टी के बीच अलग-अलग राय होना नैचुरल है लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक रूप से फायदा उठाने के लिए नहीं करना चाहिए।

चिराग पासवान ने कहा, 'देश को भला-बुरा कहने की राहुल गांधी की आदत हो गई है। यह गलत राजनीति की शुरुआत है। हमेशा से पक्ष और विपक्षा के बीच अलग-अलग राय रहे हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल राजनीतिक फायदे के लिए करना गलत है।'

इधर राहुल गांधी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी की भी प्रतिक्रिया आई है। अपने एक वीडियो में मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि देश और प्रधानमंत्री की समझ नहीं होने की वजह से राहुल गांधी ने यह बातें कही हैं। मनोज तिवारी ने कहा, 'क्या आपने कभी सुना है कि जॉर्ज बुश, डोनल्ड ट्रंप, बिल क्लिन्टन और बाइडेन ने कभी भी किसी दूसरे देश में जाकर अमेरिका की बुराई की है? वो कभी अपने देश के बारे में बुरी चीजें नहीं कहते हैं। लेकिन राहुल गांधी ऐसा कर सकते हैं। देश को, प्रधानमंत्री को और आरएसएस को बिना जाने राहुल गांधी झूठ बोल रहे हैं।'

मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह बयान सत्ता से दूर रहने की खीज है। आपको बता दें कि 8 सितंबर को  टेक्सास के दौरे पर मौजूद राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर चर्चा की थी और उत्पादन के बजाए उपभोग को लेकर भारत की निंदा की थी। राहुल गांधी ने कहा, ‘प्रोडक्शन से नौकरी होती है, हम क्या करते हैं, अमेरिकी क्या करता है, पश्चिमी देश क्या करते हैं।’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें