Hindi Newsबिहार न्यूज़Tejashwi Yadav targets Nitish Kumar by sharing video says four people controlling CM

नीतीश को चार लोग चला रहे हैं; वीडियो शेयर कर तेजस्वी यादव का सीएम पर निशाना

पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अस्वस्थ हैं, इसका खामियाजा बिहार की जनता को भुगतना पड़ रहा है, सीएम को चार लोग चला रहे हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 6 Jan 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चार लोग चला रहे हैं। उन्होंने मुजफ्फरपुर में सीएम की प्रगति यात्रा का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने दावा किया कि सीएम नीतीश को अधिकारियों ने बोलना सिखाया। उन्हें इतना रटाया गया फिर भी वही बोला जो उन्हें बोलना था। मंत्रियों और अधिकारियों को सीएम नीतीश पर भरोसा नहीं है कि वे कब कहां और कैसे क्या बोल दें।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यह पोस्ट की। इसमें उन्होंने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा की ओर इशारा करते हुए कहा कि वे इतने बेचैन थे कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अभी बोलने से रोक और टोक दें। बिहार में ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके व्यक्तव्य के दौरान उनके जूनियर मंत्री की भी समानांतर कमेंट्री और ध्यान भटकाने के लिए बनावटी हंसी-ठहाका चलता रहता है। अब तो मंत्रियों और अधिकारियों को सीएम पर भरोसा भी नहीं है कि वे क्या बोल जाएं।

तेजस्वी ने कहा कि यह प्रत्यक्ष प्रमाण है कि कैसे चार लोग सीएम नीतीश को चला रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, “अगर कोई इंसान अस्वस्थ है (मानसिक और शारीरिक) तथा उस अस्वस्थता का फायदा 4 व्यक्तियों को एवं नुकसान पूरे राज्य का है तो इसका खामियाजा 14 करोड़ प्रदेशवासियों को नहीं भुगतना चाहिए।”

ये भी पढ़ें:प्रगति यात्रा पर नीतीश ने मुजफ्फरपुर को दी बड़ी सौगात, बोले- अब इधर-उधर नहीं

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को मुजफ्फरपुर में प्रगति यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत की थी। इस दौरान उन्होंने अपने पास खड़ी महिलाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि 2005 से पहले इनकी स्थिति बहुत खराब थी। अब अच्छी हो गई है। हमारी सरकार ने महिलाओं के लिए बहुत काम किया। इस दौरान सीएम नीतीश के बात करने के तरीके और शब्दों के चयन को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाए हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें