Teacher shot in dispute of 5 decimal land deal done for 1 lakh Purnia police disclosed 5 डिसमिल जमीन के विवाद में टीचर को मारी गोली, 1 लाख में सौदा; ऐसे पकड़ा गया सुपारी शूटर, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTeacher shot in dispute of 5 decimal land deal done for 1 lakh Purnia police disclosed

5 डिसमिल जमीन के विवाद में टीचर को मारी गोली, 1 लाख में सौदा; ऐसे पकड़ा गया सुपारी शूटर

एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। शिक्षक को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों को यूपीआई के जरिए भेजी गई राशि एवं रुपये मांगने के साक्ष्य मिले हैं।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पूर्णिया/जानकीनगर, हिटीSun, 25 May 2025 11:00 AM
share Share
Follow Us on
5 डिसमिल जमीन के विवाद में टीचर को मारी गोली, 1 लाख में सौदा; ऐसे पकड़ा गया सुपारी शूटर

बिहार के पूर्णिया के जानकीनगर में स्कूल जाने के क्रम में शिक्षक को गोली मारकर जख्मी करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में साजिश कर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है। आरोपी की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना अन्तर्गत टपरा वार्ड 11 के मो इंजार के रूप में की गई है। एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। उसने पुलिस को बताया है कि शिक्षक को जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई थी। पुलिस को घटना को अंजाम देने के लिए बदमाशों को यूपीआई के जरिए भेजी गई राशि एवं रुपये मांगने संबंधी साक्ष्य मिले हैं।

आरोपी पर शिक्षक ने करवाया था केस

आरोपी ने अपने इकबाले जुर्म में पुलिस को बताया है कि पांच डिसमिल जमीन को लेकर उसके एवं ग्रामीण मो असलम के बीच विवाद चल रहा था। जिसमें शिक्षक जुनेद आलम ने पंचायती में इनके पक्ष में फैसला देने के लिए दो लाख रूपये की मांग की गई थी। जब रूपये नहीं मिले तो मो असलम से मारपीट का केस करा दिया गया। इससे परेशान होकर मो इंजार ने शिक्षक को सबक सिखाने के लिए अपने चचेरे भाई मो मकतुब के साथ साजिश के तहत घटना को अंजाम देने के लिए योजना बनायी। योजना के मुताबिक मकतुब के इशारे पर उसके अन्य सहयोगी शूटरों ने पैसा लूटने के बहाने शिक्षक को गोली मार दी गई।

ये भी पढ़ें:ट्रिपल मर्डर के 24 घंटे के अंदर बिहार के बक्सर में फिर हत्या, ठेकेदार को सिर में

अज्ञात अपराधियों के खिलाफ दर्ज हुई थी प्राथमिकी

अररिया निवासी शिक्षक जुनेद आलम जानकीनगर के मध्य विद्यालय चैनपुरा में पदस्थापित हैं। 15 मई को बाइक सवार अपराध कर्मियों ने शिक्षक को स्कूल जाने के दौरान गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। जख्मी शिक्षक ने पुलिस को बताया था कि बदमाशों ने रूपये छीनने के प्रयास में गोली मारी थी। केस के अनुसंधान के लिए एसपी ने बनमनखी एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था। टीम विभिन्न स्तरों पर टेक्निकल एवं मानवीय जांच के सहारे मामले की तह तक पहुंची। एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:बिहार में काले हिरणों के लिए कहां बन रहा पहला अभ्यारण्य, पर्यटन को भी बढ़ावा
ये भी पढ़ें:बिहार में नाच प्रोग्राम में धांय-धांय, महिला डांसर को लगी गोली; बारात में कांड
ये भी पढ़ें:विधवा से बनाया अवैध संबंध, गर्भवती हुई तो मां-बेटे ने सिर काट डाला; खौफनाक कांड