Odisha Police Arrests Cyber Criminal in Warisleeganj Multiple Devices Seized साइबर मामले में आरोपित को ओडिशा पुलिस ने पकड़ा, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsOdisha Police Arrests Cyber Criminal in Warisleeganj Multiple Devices Seized

साइबर मामले में आरोपित को ओडिशा पुलिस ने पकड़ा

वारिसलीगंज, निसंवारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ ग्रामीण शंभू झा के पुत्र सतीश कुमार को साइबर कार्य में संलिप्त होने के आरोप में शनिवार को ओडिशा पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSun, 25 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
साइबर मामले में आरोपित को ओडिशा पुलिस ने पकड़ा

वारिसलीगंज, निसं वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ ग्रामीण शंभू झा के पुत्र सतीश कुमार को साइबर कार्य में संलिप्त होने के आरोप में शनिवार को ओडिशा पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। इस दौरान गिरफ्तार साइबर आरोपित के पास रहे छह मोबाइल, एक लैपटॉप तथा दो बैंक पासबुक भी जब्त किया गया। भुवनेश्वर साइबर थाना के सुवेश्वर नायक ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपित के घर पर शुक्रवार की देर रात छापेमारी की। छापेमारी के दौरान साइबर आरोपित को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। वहीं मौके से मोबाइल समेत अन्य समान को जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपित से पूछ ताछ के साथ उसे ओडिशा पुलिस अपने साथ ले गई।

इसकी जानकारी वारिसलीगंज पुलिस ने दी। गौरतलब है कि वारिसलीगंज के विभिन्न गांव में साइबर का धंधा खास कर युवक एवं युवतियों द्वारा धड़ल्ले से किया जा रहा है। इस कारोबार से जुड़ कर जहां क्षेत्र के युवा गलत कार्य की ओर बढ़ रहे हैं वहीं इस धंधे में धीरे धीरे अब युवतियां भी शामिल होकर गाढ़ी कमाई में जुट गई है। इस कारोबार पर विराम लगाने के लिए स्थानीय पुलिस के अलावा जिला पुलिस द्वारा अनगिनत बार विभिन्न साइबर ठिकानों पर छापेमारी कर सैकड़ों लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।