Block Meeting Discusses Welfare Schemes and Community Programs आवेदन देने के बाद भी नल जल योजना का लाभ नहीं, Supaul Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSupaul NewsBlock Meeting Discusses Welfare Schemes and Community Programs

आवेदन देने के बाद भी नल जल योजना का लाभ नहीं

गुरुवार को मरौना में प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसमें महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान और जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई। बीडीओ रचना भारतीय ने अवैध गतिविधियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सुपौलFri, 16 May 2025 05:37 AM
share Share
Follow Us on
आवेदन देने के बाद भी नल जल योजना का लाभ नहीं

मरौना, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय टीसीपी भवन में गुरुवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अमरदेव कामत ने की। बैठक का शुभारंभ बीडीओ रचना भारतीय के स्वागत भाषण से हुआ। बैठक में महिला संवाद कार्यक्रम, डॉ. भीमराव अंबेडकर समग्र सेवा अभियान, आपका शहर आपकी बात जैसे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। साथ ही निर्णय लिया गया कि प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर शत-प्रतिशत लागू करने के लिए प्रयास किया जाएगा। इस पर बीडीओ रचना भारतीय ने स्पष्ट किया कि वर्तमान में प्रखंड क्षेत्र में कोई अधिकृत आधार केंद्र नहीं है, यदि कोई अवैध गतिविधि कर रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

सदस्य धर्मेंद्र कुमार साह ने कहा कि प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र बेलही में नियमित रूप से एक डॉक्टर को प्रतिनियुक्त किया जाय। बैठक में प्रखंड प्रमुख मंजुला देवी, बीपीआरओ पिंटू कुमार, सीडीपीओ प्रीति कुमारी, मरौना थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी रामलाल पासवान, डॉ. विशाल कुमार, कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राम प्रसाद सिंह यादव, चंद्रवीर यादव, मीरा कुमारी, राजकुमार मुखिया आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।