सड़क दुर्घटना में घायल की इलाज के दौरान हुई मौत
किशनपुर के राजपुर पंचायत में एक पेट्रोल पंप के पास साइकिल सवार हीरालाल चौधरी की सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आईं। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मृत्यु हो गई। तेज रफ्तार बस ने साइकिल को टक्कर मारी थी।...

किशनपुर,एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत में एक पेट्रोल पंप के पास सड़क दुर्घटना में घायल साइकिल सवार व्यक्ति की इलाज के दौरान बुधवार को मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि राजपुर पंचायत के वार्ड 10 बेलाटेढा निवासी हीरालाल चौधरी (48 वर्ष) 2 मई को राजपुर पंचायत स्थित नेमनमा पेट्रोल पंप से डीजल लेकर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार बस चालक ने साइकिल में जोरदार की टक्कर मार दी। इससे हीरालाल चौधरी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में आसपास के लोगों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन हायर सेंटर रेफर कर दिया।
उधर, प्रभारी थानाध्यक्ष रिंकी कुमारी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।