Electricity Department Uncovers Theft in Prayagraj 113 Houses Caught Red-Handed विशेष टीम ने पकड़ी 113 बिजली चोरी, मुकदमा, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsElectricity Department Uncovers Theft in Prayagraj 113 Houses Caught Red-Handed

विशेष टीम ने पकड़ी 113 बिजली चोरी, मुकदमा

Prayagraj News - प्रयागराज में बिजली विभाग की 20 विशेष टीमों ने 20 स्थानों पर जांच की। इस दौरान 113 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। 614 बड़े बकायेदारों की लाइन काटी गई और 89 उपभोक्ताओं का विद्युत भार बढ़ाया गया। जिनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 16 May 2025 11:05 AM
share Share
Follow Us on
विशेष टीम ने पकड़ी 113 बिजली चोरी, मुकदमा

प्रयागराज। बिजली विभाग की 20 विशेष टीमों ने गुरुवार को प्रवर्तन दल के साथ 20 जगह जांच पड़ताल की। इस दौरान 113 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। 614 बड़े बकायेदारों की लाइन काटने के साथ ही 89 उपभोक्ताओं के यहां विद्युत भार बढ़ाया गया। जिनके यहां बिजली चोरी पकड़ी गई, उन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। बिजली चोरी रोकने के लिए हाई लाइनलास वाले फीडरों को चिह्नित किया गया है। यहां जांच पड़ताल के लिए विभाग ने 20 विशेष टीम का गठन किया है। सभी टीम में 20 सदस्यों को रखा गया है। प्रवर्तन दल को भी इसमें शामिल किया गया है।

गुरुवार को अधीक्षण अभियंता मनोज गुप्ता के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता आरपी सिंह आदि के साथ प्रवर्तन दल की टीम कसारी-मसारी मुहल्ले में पहुंची। जांच पड़ताल के दौरान 12 घरों में बाईपास पकड़ा गया। इसी प्रकार दायराशाह अजमल मुहल्ले में अधिशासी अभियंता एसके सिंह के नेतृत्व में जांच करते हुए 12 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। फाफामऊ के अधिशासी अभियंता एसबी ठाकुर ने कई जगह अभियान चलाकर 28 बिजली चोरी पकड़ी। अधीक्षण अभियंता गंगापार सौरभ गौतम व अधीक्षण अभियंता यमुनापार लोकेश चंद्र के नेतृत्व में चले अभियान में 72 बिजली चोरी पकड़ी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।