पिछले साल अदाणी, इस साल सांघवी; इन्वेस्टर्स मीट से बिहार में निवेश की बारिश हो गई
- नए बड़े उद्योगों के लिए लंबे समय से तरस रहे बिहार में इन्वेस्टर्स मीट के जरिए निवेश की बारिश हो रही है। 2023 में प्रणव अदाणी ने 8700 करोड़ के निवेश का ऐलान किया था तो अब दिलीप सांघवी ने 36700 करोड़ का करार किया है।
लंबे समय से नए उद्योग-धंधों के लिए तरस रहे बिहार में पिछले दो साल से उद्योगपतियों और बड़े कारोबारियों का आना-जाना तेज हो गया है। उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के कार्यकाल में पिछले साल शुरू हुआ बिहार बिजनेस कनेक्ट (ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट) के जरिए राज्य में निवेश की बरसात हो रही है। 2023 में 13-14 दिसंबर को दो दिन के निवेशक सम्मेलन में 50530 करोड़ के निवेश के करार हुए थे तो बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में 19 और 20 दिसंबर को 180889 करोड़ के इन्वेस्टमेंट के एमओयू साइन हुए हैं। उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और सचिव वंदना प्रेयसी ने एक साल में तीन गुना से ज्यादा निवेश खींच लिया। बिहार में 2023 से पहले 2006 में एक बार निवेशक सम्मेलन हुआ था जिसके बाद इस तरह का प्रयास बंद था।
अदाणी समूह के प्रणव अदाणी ने 2023 के निवेशक सम्मेलन में बिहार में कंपनी का निवेश 850 करोड़ से बढ़ाकर 8700 करोड़ करने का ऐलान किया था। इस साल सन पेट्रोकेमिकल्स के दिलीप संघानी ने 36700 करोड़ के निवेश का करार किया है। राज्य उद्योग विभाग के साथ इस करार के तहत कंपनी रिन्यूएबल एनर्जी और ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में भारी निवेश करेगी जिससे राज्य में 30 हजार रोजगार भी पैदा होंगे। सरकार ने इसे बड़ी उपलब्धि करार दिया है। प्रणव अदाणी इस साल भी आए और 20 हजार करोड़ के निवेश का ऐलान किया है। कंपनी बिहार में एक बिजली प्लांट भी लगाएगी। अदाणी के निवेश से 20 हजार रोजगार पैदा होंगे।
जितना बिहार का बजट, दो दिन के बिजनेस कनेक्ट में उससे आधे के निवेश का करार
दिलीप सांघवी मशहूर कंपनी सन फार्मा के मालिक हैं और फॉर्ब्स अरबपति लिस्ट 2024 में देश के सबसे अमीर पांचवें आदमी हैं। उनके ऊपर मुकेश अंबानी, गौतम अदाणी, सावित्री जिंदल और शिव नादर हैं। बिहार बिजनेस कनेक्ट के दौरान सबसे ज्यादा निवेश का करार रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में हुआ है। इस सेक्टर में 90 हजार करोड़ का निवेश होने की उम्मीद है। राज्य के ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने कार्यक्रम के दौरान घोषणा की है कि राज्य सरकार बहुत जल्द रिन्यूएबल ऊर्जा नीति लेकर आ रही है।