Hindi Newsबिहार न्यूज़Jobs boom in Bihar many companies including Adani Haldiram Sun Petrochem to invest

बिहार में आएगी नौकरियों की बहार; अडानी, हल्दीराम समेत ये कंपनियां करेंगी भरपूर निवेश

बिहार बिजनेस कनेक्ट ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 में अडानी ग्रुप, सन पेट्रोकेमिकल्स, श्री सीमेंट्स, हल्दीराम जैसी नामी कंपनियों ने बिहार में भरपूर निवेश के इच्छा जताई है। इससे स्थानीय लोगों को बड़े पैमाने पर नौकरियां मिलेंगी।

भाषा पटनाFri, 20 Dec 2024 02:13 PM
share Share
Follow Us on

बिहार की राजधानी पटना में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में बड़े पैमाने पर निवेश प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे राज्य में नौकरियों की बहार आने वाली है। सन पेट्रोकेमिकल्स कंपनी ने अकेले रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में 36700 करोड़ रुपये का निवेश बिहार में करने का ऐलान किया है। वहीं, उद्योगपति गौतम अडानी के अडानी ग्रुप ने भी 20 हजार करोड़ रुपये का निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इसके अलावा हल्दीराम, एनएचपीसी, एनटीपीसी, एसएलएमजी बेवरेजेस, श्रीसीमेंट्स जैसी कंपनियों ने भी एमओयू साइन किए हैं।

इस निवेशक सम्मेलन में कुल 1.80 लाख करोड़ रुपये के निवेश पर सहमति बनी है। इससे राज्य के औद्योगिक विकास को गति तो मिलेगी ही, साथ में बड़े पैमाने पर रोजगार का भी सृजन होगा। इस निवेश के धरातल पर आने के बाद राज्य में हजारों की संख्या में नौकरियां पैदा होंगी, जिसका फायदा बिहार के लोगों को मिलने वाला है।

इन क्षेत्रों में निवेश करेगा अडानी ग्रुप

पटना में बिहार बिजनेस कनेक्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को अडानी ग्रुप ने 20 हजार करोड़ की लागत से अत्याधुनिक बिजलीघर स्थापित करने की घोषणा की। इसके अलावा इस समूह द्वारा अपने सीमेंट, खाद्य प्रसंस्करण तथा लॉजिस्टिक कारोबार का भी विस्तार बिहार में किया जाएगा।

अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के निदेशक प्रणव अडानी ने निवेशक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि उनके समूह ने बिहार में तीन क्षेत्रों लॉजिस्टिक, गैस वितरण और कृषि लॉजिस्टिक में पहले ही करीब 850 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हम अब इन क्षेत्रों में 2300 करोड़ रुपये का और निवेश करने जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में 1.80 लाख करोड़ का निवेश आएगा, बिजनेस कनेक्ट में बंपर प्रस्ताव मिले

इसके जरिए वेयरहाउसिंग और रखरखाव की क्षमता को बढ़ाया जाएगा। साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों, शहरों में गैस वितरण और कंप्रेस्ड बायोगैस के क्षेत्र में संभावनाएं तलाशी जाएंगी। इससे राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 27 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

उन्होंने कहा कि अडानी समूह इसके अलावा बिहार में गति शक्ति रेलवे टर्मिनल, आईसीडी (अंतर्देशीय कंटेनर डिपो) और औद्योगिक वेयरहाउसिंग पार्क जैसे रणनीतिक बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए 1000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बना रहा है। साथ ही सीवान, गोपालगंज, वैशाली, सारण और समस्तीपुर में 28 लाख से ज्यादा स्मार्ट मीटर के विनिर्माण और स्थापना को लेकर 2100 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इससे 4000 स्थानीय नौकरियां सृजित होंगी।

ये भी पढ़ें:बिहार में 21000 करोड़ का निवेश करेगी इंडियन ऑयल, बरौनी रिफाइनरी की क्षमता बढ़ेगी

अडानी ने कहा कि बिहार में सीमेंट कारखानों में विभिन्न चरणों में 2500 करोड़ रुपये के निवेश से एक करोड़ टन सालाना क्षमता तक विस्तारित किया जाएगा। अडानी ग्रुप बिहार के ऊर्जा क्षेत्र में निवेश के अवसर भी तलाश रहा है। इस क्रम में अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट की स्थापना की जाएगी। इस प्रोजेक्ट से 13500 नौकरियों का सृजन होगा।

सन पेट्रोकेमिकल्स बिहार में 30 हजार लोगों को नौकरी देगी

सन पेट्रोकेमिकल्स कंपनी ने बिहार सरकार के साथ शुक्रवार को 36,700 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताते हुए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। कंपनी के प्रबंध निदेशक दिलीप सांघवी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने से पहले ही 30 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी दी जाएगी।

बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 में एनएचपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र के लिए 5500 करोड़ रुपये, एसएलएमजी बेवरेजेज ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 3,000 करोड़ रुपये, श्री सीमेंट्स ने सामान्य विनिर्माण श्रेणी में 800 करोड़ रुपये और हल्दीराम स्नैक्स प्राइवेट लिमिटेड ने खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र के लिए 300 करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें